मार्क अलेन और नील किलीन को इंग्लैंड के कोचिंग दल में किया गया शामिल
इंग्लैंड के नीदरलैंड दौरे के लिए इन सहयोगी स्टाफ़ की हुई नियुक्ति
ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो स्टाफ़
13-Jun-2022
अलेन ने वेस्टइंडीज़ में इंग्लैंड के टी20 खिलाड़ियों के साथ काम किया था • Getty Images
इंग्लैंड ने नीदरलैंड्स के वनडे दौरे के लिए मार्क अलेन और नील किलीन को कोचिंग स्टाफ़ के रूप में शामिल किया है। यह जोड़ी सफ़ेद गेंद के नए कोच मैथ्यू मोट का समर्थन करेगी।
इंग्लैंड के लिए 10 वनडे मैच खेलने वाले ग्लॉस्टरशायर के पूर्व ऑलराउंडर अलेन मार्लबोरो कॉलेज में खेल के सहायक निदेशक हैं। उन्हें हाल ही में वेल्श फ़ायर में पुरुषों का सहायक कोच भी नियुक्त किया गया था। अलेन ने वेस्टइंडीज़ में इंग्लैंड के टी20 खिलाड़ियों के साथ काम किया था।
किलीन वर्तमान में डरहम में सहायक और मुख्य गेंदबाज़ी कोच हैं। वह हाल के दिनों में इंग्लैंड के सफे़द गेंद वाले खिलाड़ियों के साथ भी काम कर चुके हैं।अलेन बल्लेबाज़ी की ज़िम्मेदारी संभालेंगे, जबकि किलेन तेज़ गेंदबाज़ों की देखभाल करेंगे। इसके अलावा रिचर्ड डॉसन और कार्ल हॉपकिंसन कोचिंग दल का हिस्सा हैं।
इस सीरीज़ में इंग्लैंड की टीम विश्व कप सुपर लीग के लिए अंक बटोरना चाहेगी। इसी कारण से इंग्लैंड ने तीन मैचों की श्रृंखला के लिए एक मज़बूत टीम का चयन किया है। इस सीरीज़ का पहला वनडे शुक्रवार को खेला जाएगा एवं इस सीरीज़ के लिए टीम मंगलवार को रवाना होगी।