मैच (20)
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (1)
सीपीएल 2023 (1)
गल्फ़ टी20आई (3)
Malaysia Tri (2)
काउंटी डिविज़न 1 (5)
काउंटी डिवीज़न 2 (3)
बांग्लादेश v न्यूज़ीलैंड (2)
एशियाई खेल (महिला) (2)
ENG v IRE (1)
ख़बरें

सितंबर में भारत का दौरा करेगी न्यूज़ीलैंड-ए टीम

इंडिया-ए के साथ तीन 4-दिवसीय और तीन लिस्ट-ए मैच होंगे

साल भर के बाद यह इंडिया-ए की पहली सीरीज़ होगी  •  Charles Lombard/Getty Images

साल भर के बाद यह इंडिया-ए की पहली सीरीज़ होगी  •  Charles Lombard/Getty Images

सितंबर के महीने में न्यूज़ीलैंड-ए टीम, इंडिया-ए से मुक़ाबला करने भारत आएगी। इसके बाद नवंबर में ऑस्ट्रेलिया-ए के भी भारत आने की संभावना है। यह पिछले साल साउथ अफ़्रीका दौरे के बाद इंडिया-ए के लिए पहला मैच होगा।
ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो को पता चला है न्यूज़ीलैंड-ए टीम इंडिया ए के साथ बेंगलुरू में तीन 4-दिवसीय और तीन लिस्ट-ए मैच खेलेगी। इस दौरान दिन रात्रि का एक गुलाबी गेंद मैच भी हो सकता है।
ये मैच दलीप ट्रॉफ़ी के साथ-साथ खेले जाएंगे, जो आठ से 25 सितंबर के बीच कोयंबटूर और चेन्नई में खेला जाना है। इसके बाद नवंबर में ऑस्ट्रेलिया-ए की टीम भी भारत आ सकती है। इसके लिए बीसीसीआई और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के बीच बातचीत जारी है।