मैच (22)
Vitality Blast Men (3)
WCPL (2)
ZIM vs SL (2)
दलीप ट्रॉफ़ी (2)
विश्व कप लीग 2 (1)
CPL (4)
UAE Tri-Series (2)
ENG vs SA (1)
Women's One-Day Cup (4)
SA-A vs NZ-A (1)
ख़बरें

वनडे विश्व कप में पाकिस्तान की भागीदारी सरकार की मंजूरी के अधीन है

पीसीबी चेयरमैन ने कहा, "पहले यह तय होगा कि हम (भारत) जा रहे हैं या नहीं, फिर सरकार तय करेगी कि हम कहां जाएंगे।"

Babar Azam and Rohit Sharma walk out for the toss, India vs Pakistan, Asia Cup, Dubai, September 4, 2022

पीसीबी ने इस संदर्भ में आईसीसी को एक पत्र भी लिखा है  •  ACC

इस वर्ष के अंत में भारत में होने वाले 50 ओवर के विश्व कप में पाकिस्तान की भागीदारी उनकी सरकार की स्वीकृति के अधीन है। पीसीबी के अध्यक्ष नजम सेठी के अनुसार, बोर्ड ने आईसीसी को एक पत्र लिखकर कहा है कि वे इस विश्व कप में अपनी भागीदारी के मामले में बोर्ड अकेले फ़ैसला नहीं ले सकती है।
नजम ने कहा, "हमने आईसीसी को लिखा है कि हम इस (विश्व कप कार्यक्रम) को स्वीकृति या अस्वीकृति नहीं दे सकते। हमारी सरकार को इस मामले में फ़ैसला करना है। जैसे जब भारत की बात आती है, तो वहां की सरकार तय करती है कि वे कब और कहां खेलेंगे। हमसे यह पूछने का कोई मतलब नहीं है कि क्या हम अहमदाबाद में खेलेंगे। जब समय आएगा, पहले यह तय किया जाएगा कि हम जा रहे हैं या नहीं, फिर सरकार तय करेगी कि हम कहां जाएंगे। हमारा फ़ैसला इन दो महत्वपूर्ण शर्तों पर टिका है। "
भारत बनाम पाकिस्तान मैच 15 अक्तूबर को अहमदाबाद में होना है। लीग चरण के दौरान पाकिस्तान को पांच स्थानों पर खेलना है। उन्होंने 2016 टी20 विश्व कप के बाद से भारत का दौरा नहीं किया है।