पंत: मुझे ब्रश करने में भी ख़ुशी मिल रही है
भीषण कार दुर्घटना के बाद ऋषभ पंत अपने चोटिल पैरों पर काम कर रहे हैं
ऋषभ पंत आगामी वनडे विश्व कप में भारत के पहली पसंद के विकेटकीपर होते • AFP/Getty Images
भारतीय टीम में पंत का प्रभुत्व पिछले कुछ सालों में बढ़ा है। वह पिछले दो सालों में टेस्ट में भारत के सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे हैं और वह इस साल अक्तूबर में भारत की मेज़बानी में होने वाले वनडे विश्व कप में विकेटकीपिंग की ज़िम्मेदारी संभालते पर दुर्घटना होने के कारण अब उनका खेलना जटिल हो गया है। पंत की आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स में मैनेजमेंट की भूमिका निभाने वाले सौरव गांगुली का मानना है कि उन्हें फिर से खेलने में दो साल लग सकते हैं।
पंत को कार से निकालने वाले ड्राइवर की आंखों-देखी: दुर्घटना के बाद कार में तुरंत आग लग गई थी, किसी तरह उन्हें बाहर निकाला
सर्जरी के लिए पंत को देहरादून से मुंबई किया गया एयरलिफ़्ट
पंत के घुटने की लिगामेंट का हुआ सफलतापूर्वक ऑपरेशन
ऋषभ पंत की सेहत पर नया अपडेट: पूरे साल क्रिकेट से दूर रह सकते हैं पंत
दुर्घटना के बाद पंत का पहला सार्वजनिक बयान- सबका दिल से आभारी हूं
उन्होंने बताया, "मेरे लिए यह कहना मुश्किल है कि मेरे आस-पास सब कुछ ज़्यादा पॉज़िटिव या निगेटिव हो गया है। हालांकि मैं अपने जीवन को अब कैसे देखता हूं, इस पर मुझे नया दृष्टिकोण मिला है। आज मैं जिस चीज़ को महत्व देता हूं, वह है अपने जीवन का पूरी तरह से आनंद लेना और इसमें वे छोटी-छोटी चीज़ें शामिल हैं, जिन्हें हम अपनी दिनचर्या में नजरअंदाज़ कर देते हैं। आज हर कोई कुछ ख़ास हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है, लेकिन हम उन छोटी-छोटी चीज़ों का आनंद लेना भूल गए हैं जो हमें हर दिन ख़ुशी देती है।"
उन्होंने आगे कहा, "ख़ासकर दुर्घटना के बाद मुझे हर दिन अपने दांतों को ब्रश करने के साथ-साथ धूप में बैठने में भी ख़ुशी मिली है। अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने का प्रयास करते समय ऐसा लगता है जैसे हमने जीवन में नियमित चीज़ों को उतना महत्व नहीं दिया है। मेरा सबसे बड़ा अनुभव और संदेश यह होगा कि हर दिन प्रफुल्लित महसूस करना भी आशीर्वाद है। इसी मानसिकता को मैंने अपने सेटबैक के बाद से अपनाया है और अपने रास्ते में आने वाले हर पल का आनंद लेने में सक्षम होना मेरे लिए एक सीख है।"
पंत की दिनचर्या में अब दिन में फिज़ियोथेरेपी के तीन सेशन शामिल हैं। उन्होंने कहा, "इस बीच में मैं फल और तरल पदार्थ लेता हूं। कुछ समय के लिए मैं धूप में बैठने की भी कोशिश करता हूं और यह प्रक्रिया तब तक जारी रहेगी जब तक मैं ठीक से चलने नहीं लग जाता।"
पंत कहते हैं कि वह क्रिकेट को मिस करते हैं। उन्होंने कहा, "क्योंकि मेरा जीवन सचमुच इसके आसपास ही है, लेकिन मैं अब अपने पैरों पर वापस खड़े होने पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं और उस चीज़ को करने का इंतज़ार नहीं कर सकता जो मुझे सबसे ज़्यादा पसंद है।"
पंत की ग़ैरमौजूदगी में दिल्ली की कप्तानी कौन करेगा, इस पर अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है। आगामी आईपीएल में दिल्ली का पहला मैच एक अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स के ख़िलाफ़ है।