ड्रिफ़्ट, स्विंग, क्रैंप : किस तरह फ़िंगर स्पिनर्स ने इस टी20 विश्वकप में एक अलग छाप छोड़ी है
इमाद वसीम ने तो अपनी तेज़ और ड्रिफ़्ट लेती हुई गेंदों से बल्लेबाज़ों को पावरप्ले में भी बांधे रखा है, और बन गए हैं इस विश्वकप के पोस्टर ब्वॉय

इमाद वसीम ने इस टी20 विश्वकप में 5.23 की इकॉनमी से गेंदबाज़ी की है जबकि पावरप्ले में उनकी इकॉनमी 5.66 की रही है • AFP/Getty Images
कार्तिक कृष्णास्वामी ESPNcricinfo में सीनियर सब-एडिटर हैं, अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के मल्टीमीडिया जर्नलिस्ट सैयद हुसैन ने किया है।