WPL 2025 से बाहर हुईं मोलिन्यू ; डीन RCB की टीम में हुईं शामिल
ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर घुटने में लगी चोट के कारण WPL से बाहर हुईं
ESPNcricinfo स्टाफ़
16-Jan-2025
Getty Images
रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने WPL 2025 के लिए चार्ली डीन को चोटिल सोफ़ी मोलिन्यू की जगह पर शामिल किया गया है।
ऑस्ट्रेलिया की बाईं हाथ की स्पिनर मोलिन्यू हाल ही में ऐशेज़ सीरीज़ से इसी चोट के कारण बाहर हो गई थीं। घुटने में लगी इस चोट के कारण मोलिन्यू को सर्जरी करवानी पड़ रही है। मोलिन्यू ने इस चोट को किसी तरह प्रबंधित करते हुए, WBBL में हिस्सा लिया था। उस टूर्नामेंट में उन्होंने मेलबर्न रेनेगेड्स की कप्तान के तौर पर टाइटल भी जीता था। इस दौरान भी उन्होंने 11 में से चार मैचों में हिस्सा नहीं लिया था।
यह समस्या WBBL के तुरंत बाद ऑस्ट्रेलिया की घरेलू वनडे सीरीज़ में भारत के ख़िलाफ़ सामने आई थी। उस दौरान मोलिन्यू ने सीरीज़ के दूसरे और तीसरे मुक़ाबले में हिस्सा लिया और अपनी 11 ओवर की गेंदबाज़ी में कुल एक विकेट हासिल किया।
इस चोट के कारण वह न्यूज़ीलैंड दौरे से भी चूक गईं, जिसमें तीन वनडे मैच खेले गए थे, और अब उन्हें कुछ और समय तक खेल से दूर रहना पड़ेगा। ऑस्ट्रेलिया की फिजियोथेरेपिस्ट केट बीयरवर्थ ने दिसंबर में कहा था कि मोलिन्यू की सर्जरी के बाद ही संभावित वापसी की तारीख़ पर आगे की जानकारी दी जाएगी।
मोलिन्यू को 2025 के WPL संस्करण से पहले RCB ने रिटेन किया था। उन्होंने 2024 में टीम की ख़िताबी जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, जब उन्होंने 10 मैचों में 23.16 की औसत से 12 विकेट हासिल किए थे।
दूसरी ओर डीन अभी तक WPL में हिस्सा नहीं ले पाई हैं। लेकिन 24 वर्षीय डीन ने इंग्लैंड के लिए 36 T20I खेले हैं, जिसमें उन्होंने 18.19 की शानदार औसत से 46 विकेट लिए हैं। वह वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया में अपनी टीम के लिए खेल रही हैं, जहां महिला एशेज़ की वनडे सीरीज़ के पहले दो मैचों में उन्होंने केवल एक विकेट लिया है।