मैच (12)
IPL (2)
Women's One-Day Cup (1)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
PSL (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
फ़ीचर्स

आंकड़े : रनों की लूट वाले मैच में जॉर्जिया वॉल और स्नेह राणा ने बनाए कुछ अनोखे रिकॉर्ड

लखनऊ में UPW और RCB के बीच हुए मैच में कुल 438 रन बने, जो कि रिकॉर्ड है

Georgia Voll's 99* is the joint-highest individual score in the WPL, Royal Challengers Bengaluru vs UP Warriorz, WPL, Lucknow, March 8, 2025

वॉल का नाबाद 99 अब WPL में संयुक्त रूप से सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर है  •  BCCI

225/5 शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) के ख़िलाफ़ UP वॉरियर्ज़ (UPW) का बनाया गया यह स्कोर WPL इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले 2023 के संस्करण में दिल्ली कैपिटल्स ने RCB के ख़िलाफ़ ही दो विकेट पर 223 का स्कोर बनाया था। इससे पहले UPW ने कभी भी 200 का स्कोर नहीं बनाया था और ऐसा करने वाली वह WPL की एकमात्र टीम थी। उनका पिछला सबसे बड़ा स्कोर 181 रन था, जो उन्होंने 2023 में गुजरात जायंट्स के ख़िलाफ़ बनाया था।
438 UPW और RCB के बीच हुए इस मैच में कुल 438 रन बने, जो कि WPL में एक मैच का सर्वाधिक टोटल है। इसी साल गुजरात जायंट्स (GG) और RCB के बीच पहले मैच में 403 रन बने थे।
26 स्नेह राणा ने RCB की पारी के दौरान 19वें ओवर में 26 रन बनाए, जो कि अब WPL रिकॉर्ड है। ये 26 रन भी राणा ने ओवर के पांच ही गेंदों पर बनाए थे। एक नो बॉल सहित दीप्ति शर्मा के इस ओवर में कुल 28 रन बने, जो कि WPL इतिहास का सबसे महंगा ओवर है।
99* जॉर्जिया वॉल का नाबाद 99 का स्कोर अब WPL का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है। सोफ़ी डिवाइन ने 2023 में GG के ख़िलाफ़ RCB के लिए 99 रनों की पारी खेली थी।
43 वॉल की इस पारी के दौरान 99 में से 43 रन स्वीप शॉट से आए, जो कि WPL रिकॉर्ड है। वॉल ने इस दौरान कुल 15 स्वीप शॉट खेलें, जिस पर उन्होंने नौ चौके और एक छक्के लगाए।

संपत बंडारूपल्ली ESPNcricinfo में स्टैस्टिशियन हैं