बांग्लादेश के वनडे कप्तान
तमीम इक़बाल ने बांग्लादेश के ज़िम्बाब्वे के हाथों मिली नौ सालों में पहली वनडे हार की मुख्य ज़िम्मेदारी अपनी टीम की कमज़ोर फ़ील्डिंग और ख़ासकर कैचिंग पर डाली है। मेहमान टीम ने दो विकेट पर 303 बनाने के बावजूद हरारे में खेला गया वनडे मैच हारा और चार बार कैच ड्रॉप करने के अलावा फ़ील्डिंग में भी कई ग़लतियां की।
तमीम ने कहा, "हमें अपने संपूर्ण फ़ील्डिंग प्रयास का ख़ामियाज़ा भुगतना पड़ा। हमने कई आसान रन दिए। जहां डॉट गेंदों से हम दबाव बना सकते थे वहां हमने सिंगल आसानी से दिए। हारने पर आप कई चीज़ों पर नज़र डाल सकते हैं। हम कैच ड्रॉप करते हुए या ख़राब फ़ील्डिंग करते हुए भी कई बार बच गए हैं लेकिन आज ऐसा हो ना सका।"
आगे उन्होंने कहा, "मैं कुछ दिनों से कह रहा हूं कि हम बहुत कैच ड्रॉप करते हैं और एक दिन यह आदत हमें भारी पड़ेगी। शायद आज ही वह दिन था। हम कैच ड्रॉप करते हुए भी जीतते आए हैं लेकिन इतनी सपाट पिच पर आप चार कैच टपकाकर मैच नहीं जीत सकते। अगर विकेट पर गेंदबाज़ों के लिए मदद हो तो आप जानते हैं कि एक कैच ड्रॉप होने पर भी और मौक़े आपके हाथ लगेंगे। लेकिन अच्छी पिच पर आपकी विपत्ति बढ़ ही जाती है। हमने चार कैच छोड़े और यह जीत और हार के बीच में अंतर साबित हुआ।"
पहले वनडे में बांग्लादेश ने बाएं हाथ के स्पिनर की जगह नंबर सात पर एक अतिरिक्त बल्लेबाज़ खिलाना उचित समझा। ऐतिहासिक रिकॉर्ड कहते हैं कि ज़िम्बाब्वे ने हमेशा बांग्लादेश के
बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज़ों के ख़िलाफ़ संघर्ष किया है। तमीम ने समझाया कि टीम प्रबंधन की सोच यह थी कि टॉस जीतने पर सुबह के परिस्थितियों का फ़ायदा उठाते हुए तेज़ गेंदबाज़ों को पहले मौक़ा दिया जाए।
"हम 15-20 रन और स्कोरबोर्ड पर डाल सकते थे। हम उस वक़्त एक विकेट पर 250 पर थे और थोड़ी और आक्रामक बल्लेबाज़ी से 15-20 रन और बना सकते थे। हमारी शुरुआत अच्छी थी लेकिन अंत बेहतर हो सकता था। यह किसी व्यक्ति विशेष की आलोचना नहीं है।"
तमीम इक़बाल
उन्होंने कहा, "मैं इसे (बाएं हाथ के स्पिनर को बाहर रखना) ग़लत फ़ैसला नहीं कहूंगा। अगर हमने पहले गेंदबाज़ी की होती तो कहानी कुछ और हो सकती थी। लेकिन हमें अगले मुक़ाबले के लिए टीम संयोजन पर सोचना होगा। हमारे पास मौक़े थे जिनका हमने फ़ायदा नहीं उठाया। मैं ऐसा व्यक्ति नहीं हूं जो और चीज़ों को दोष देगा। ग़लतियां हमने ही की और इनकी ज़िम्मेदारी भी हमें ही लेनी पड़ेगी।"
तमीम के अनुसार बांग्लादेश 45 ओवरों में अपने आप को एक मज़बूत स्थिति में पाकर डेथ ओवर्स में और रन बना सकता था।
उन्होंने कहा, "हम 15-20 रन और स्कोरबोर्ड पर डाल सकते थे। हम उस वक़्त एक विकेट पर 250 पर थे और थोड़ी और आक्रामक बल्लेबाज़ी से 15-20 रन और बना सकते थे। हमारी शुरुआत अच्छी थी लेकिन अंत बेहतर हो सकता था। यह किसी व्यक्ति विशेष की आलोचना नहीं है। हम एक समूह के रूप में 15-20 रन और बना सकते थे।"
मोहम्मद इसाम ESPNcricinfo के बांग्लादेशी संवाददाता हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर सहायक एडिटर और स्थानीय भाषा लीड देबायन सेन ने किया है।