शॉर्ट ऑफ़ लेंथ गेंद, शरीर की दिशा में, धीमी गति, लेग साइड में खेलने का प्रयास लेकिन गेंद दिल्ली में थी और बल्ला बेंगलुरु में
RCB vs DC, 20वां मैच at बेंगलुरु, IPL 2023, Apr 15 2023 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
आज का दूसरा मैच पंजाब और लखनऊ के बीच खेला जाएगा। अगर आप उस मैच की कॉमेंट्री पढ़ना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।
विजयकुमार: मैं पिछले काफ़ी समय से इस मौक़े का इंतेज़ार कर रहा था। मैंने अब तक जो कड़ी मेहनत की है, यह उसी का फल है। मैं नकल गेंद पर पिछले दो साल से काम कर रहा हूं। फ़ाफ़ ने मुझे कहा था कि इस पिच पर धीमी गेंदें काफ़ी कारगर रहेगी, उसी कारण से मैंने आज कुछ ज़्यादा ही धीमी गेंदें डाली। मैं आरसीबी की टीम में एक नेट बोलर था। मैं नकल गेंद डालने के लिए तैयार नहीं था लेकिन मुझे फ़ाफ़ ने वह डालने के लिए कहा और मुझे विकेट मिल गई।
वॉर्नर: हमने शुरुआत में ही कई विकेट गंवा दिए। हमें बढ़िया साझेदारी की आवश्यकता थी लेकिन हम वह नहीं कर पाए। साथ ही सिराज ने जिस तरह से गेंदबाज़ी की, वह काफ़ी अच्छा था। हमने गेंदबाज़ी में और फ़ील्डिंग में काफ़ी बढ़िया प्रदर्शन किया। हालांकि हमें अपने बल्लेबाज़ी पर काफ़ी काम करना होगा। हम कोशिश करेंगे कि इन चीज़ों पर काम कर के हम बढ़िया वापसी करें।
7.12 pm पिच भले ही धीमी थी लेकिन दिल्ली के बल्लेबाज़ों ने अपनी पारी की शुरुआत में जिस तरीक़े से विकेट लुटाए, उससे लक्ष्य पहाड़ जैसा बन गया। हर दिन एंकर की भूमिका निभाने वाले वॉर्नर की आज सख़्त ज़रूरत थी लेकिन वह भी जल्दी आउट हो गए। मनीष ने थोड़ा संघर्ष ज़रूर किया लेकिन वह फ़िनिश नहीं कर पाए। बेंगलुरु के सभी तेज़ गेंदबाज़ों ने कमाल की गेंदबाज़ी की लेकिन विजयकुमार ने अपने पहले मैच में जिस तरीक़े की गेंदबाद़ी की, वह काबिल ए तारीफ़ है।
ऑफ़ स्टंप के काफ़ी बाहर की गेंद, वाइड
वाह कुलदीप भाई वाह, लो फुलटॉस गेंद को फ्लिक किया गया डीप स्क्वेयर लेग की दिशा में, कमाल का कनेक्शन, यह रन बाद में नेट रन रेट के लिए काम में आएंगे
हवा में गेंद लेकिन एक्सट्रा कवर की दिशा में नो मेंस लैंड में गिरेगी, धीमी गति से की गई फुलर लेंथ गेंद, लांग ऑफ़ की दिशा में खेलने का प्रयास था
लो फुलटॉस गेंद, धीमी गति से, बोलर की दिशा में वापस ड्राइव किया गया
लो फुलटॉस गेंद को लांग ऑन की दिशा में ड्राइव किया गया
नॉर्खिए कह रहे हैं कि मैंने जितना रन दिया था, उतना बना देता हूं, आगे निकल कर शॉर्ट ऑफ़ लेंथ गेंद को डीप मिड विकेट की दिशा में पुल किया गया
हर्षल अंतिम ओवर करेंगे
शरीर की दिशा में शॉर्ट गेंद, पुल किया गया डीप स्क्वेयर लेग की दिशा में
लेग स्टंप पर फुलर लेंथ की गेंद, हवाई फ्लिक करने का प्रयास लेकिन फिर से कोई कनेक्शन नहीं
यॉर्कर लेंथ की गेंद, लेग स्टंप पर, फ्लिक करने का प्रयास लेकिन कोई कनेक्शन नहीं
एक और चौका नॉर्खिए के खाते में, पुल किया गया शॉर्ट ऑफ़ लेंथ गेंद को, स्क्वेयर लेग और डीप मिड विकेट के बीच से, बढ़िया टाइमिंग
ऑफ़ स्टंप के काफ़ी बाहर की लेंथ गेंद, कट के अंदाज़ में खेला गया मिड ऑफ़ और एक्सट्रा कवर के बीच से, आराम से चार रन मिलेंगे
विकेट की लाइन में लेंथ गेंद, कवर की दिशा में पुश करने का प्रयास लेकिन भीतरी किनारा लग कर गेंद फ़ाइन लेग के फ़ील्डर के पास गई
पर्नेल गेंदबाज़ी करेंगे, राउंड द विकेट, फ़ाइन लेग ऊपर
लो फुलटॉस गेंद, यॉर्कर फेंकने का प्रयास था, लांग ऑन की दिशा में गेंद को ड्राइव किया गया, सिराज भाई का स्पेल भी समाप्त
फुलर लेंथ की गेंद मिडिल और लेग स्टंप पर, फ्लिक किया गया डीप स्क्वेयर लेग के फ़ील्डर के पास
लेंथ गेंद ऑप़ स्टंप पर 145 की गति से, बल्ले का फेस खोल कर खेलने का प्रयास लेकिन गेंद दिल्ली में था और बल्ला लखनऊ में
कुलदीप सर नए बल्लेबाज़ हैं
हवा में गेंद और अमन की पारी ख़त्म, बैक ऑफ़ लेंथ गेंद को पुल के अंदाज़ में वाइड लांग ऑन के ऊपर से मारने का प्रयास लेकिन कनेक्शन कुछ ख़ास नहीं, गेंद सीधे गई डीप लांग ऑन पर खड़े कोहली के पास, आसान सा कैच
इस बार बैकफ़ुट पर जाकर लेंथ गेंद को डीप थर्डमैन की दिशा में धकेला गया, 135 की गति से की गई गेंद
पहली ही गेंद पर भाग्य का चौका मिला है, लेंथ गेंद 140 की गति से, कट करने का प्रयास लेकिन बाहरी किनारा लग कर गेंद थर्डमैन सीमा रेखा के बाहर
सिराज अपना आख़िरी ओवर फेंकने आए हैं।
धीमी गति से की गई लो फुलटॉस गेंद, लांग ऑन की दिशा में ड्राइव किया गया सीधे बल्ले से
ओवर 20 • DC 151/9
RCB की 23 रन से जीत