अफ़ग़ानिस्तान के खिलाड़ियों ने पूरी रात मनाया सेमीफ़ाइनल में पहुंचने का जश्न
ESPNcricinfo स्टाफ़
26-Jun-2024
Gulbadin Naib celebrates with his team-mates • AFP/Getty Images
अफ़ग़ानिस्तान की बांग्लादेश पर रोमांचक जीत ने उनको पहली बार विश्व कप के सेमीफ़ाइनल में पहुंचा दिया, तो जाहिर है कि जश्न होना था और यह रात भर चला। अगली सुबह सभी में नींद की कमी को देखा गया।
मैच के बाद अफ़ग़ानिस्तान के ड्रेसिंग रूम में गेंदबाज़ी सलाहकार ड्वेन ब्रावो का चैंपियन गाना चलते सुनाई दिया।