मैच (7)
IPL (2)
विश्व कप लीग 2 (1)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
Women's One-Day Cup (3)
ख़बरें

ऑस्ट्रेलिया वनडे टीम में जेक फ़्रेज़र-मक्गर्क और जेवियर बार्टलेट को बुलावा

कप्तान कमिंस सहित पांच अनुभवी खिलाड़ियों को आराम, स्मिथ कप्तान

Jake Fraser-McGurk was quick off the blocks, Melbourne Renegades vs Melbourne Stars, BBL, Melbourne, January 13, 2024

BBL में बल्लेबाज़ी के दौरान फ़्रेज़र मक्गर्क  •  Getty Images

वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ होने वाली वनडे सीरीज़ के लिए युवा बल्लेबाज़ जेक फ़्रेज़र-मक्गर्क और तेज़ गेंदबाज़ जेवियर बार्टलेट को ऑस्ट्रेलियाई वनडे टीम से पहली बार बुलावा आया है। इस सीरीज़ के लिए ग्लेन मैक्सवेल को आराम दिया गया है, वहीं चोट के कारण तेज़ गेंदबाज़ जाय रिचर्डसन टीम से बाहर हैं।
फ़्रेज़र-मक्गर्क ने इस साल के मार्श कप (घरेलू वनडे टूर्नामेंट) के दौरान 29 गेंदों में शतक लगाया था, जो कि विश्व रिकॉर्ड है। इसी सीज़न में उन्होंने अपना पहला प्रथम श्रेणी शतक भी लगाया। BBL में भी मेलबर्न रेनेगेड्स की तरफ़ से खेलते हुए उन्होंने 158.64 के स्ट्राइक रेट और 32.12 की औसत से 257 रन बनाए। फ़िलहाल ILT20 में वह दुबई कैपिटल्स की ओर से खेल रहे हैं और डेब्यू मैच में ही उन्होंने 25 गेंदों में 54 रनों की धमाकेदार पारी खेली।
बार्टलेट ने इस BBL सीज़न में ब्रिस्बेन हीट की तरफ़ से खेलते हुए सबसे अधिक विकेट लिए। वह ऑस्ट्रेलिया टीम में रिचर्डसन की जगह लेंगे, जिन्हें BBL के दौरान पर्थ स्क्रॉचर्स की तरफ़ से खेलते हुए साइड स्ट्रेन हो गया था। बार्टलेट को उनके आउटस्विंग और डेथ गेंदबाज़ी के लिए जाना जाता है।
डेविड वॉर्नर के संन्यास लेने के बाद मैथ्यू शॉर्ट, ट्रैविस हेड के साथ ओपनिंग करते हुए दिखेंगे, वहीं ख़राब फ़ॉर्म से जूझ रहे मार्कस स्टॉयनिस की जगह टीम में ऐरन हार्डी को बुलाया गया है।
तेज़ गेंदबाज़ी तिकड़ी पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, जॉश हेज़लवुड और अनुभवी ऑलराउंडर मिचेल मार्श को आराम दिया गया है। इनकी अनुपस्थिति में तेज़ गेंदबाज़ लांस मॉरिस डेब्यू के लिए तैयार हैं। स्टीव स्मिथ टीम के कप्तान हैं।
स्टीव स्मिथ (कप्तान), शॉन ऐबट, जेवियर बार्टलेट, नेथन एलिस, कैमरन ग्रीन, ऐरन हार्डी, ट्रैविस हेड, जॉश इंगल्स, मार्नस लाबुशेन, जेक फ़्रेज़र-मक्गर्क, लांस मॉरिस, मैथ्यू शॉर्ट, ऐडम ज़ैम्पा