मैच (9)
IPL (2)
विश्व कप लीग 2 (1)
Women's One-Day Cup (4)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
BAN-A vs NZ-A (1)
ख़बरें

चैंपियंस ट्रॉफ़ी के लिए लुंगी एनगिडी और अनरिख़ नॉर्खिए की साउथ अफ़्रीकी टीम में वापसी

दोनों तेज़ गेंदबाज़ चोट के कारण पिछले कुछ समय से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर थे

Lungi Ngidi with the Men's Champions Trophy in Johannesburg, ICC Men's Champions Trophy Tour, Johannesburg, December 19, 2024

एनगिडी ने हाल ही में SA20 के जरिए प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की है  •  DP World

चोट से वापसी कर रहे तेज़ गेंदबाज़ों अनरिख़ नॉर्खिए और लुंगी एनगिडी को चैंपियंस ट्रॉफ़ी 2025 के लिए साउथ अफ़्रीकी वनडे टीम में जगह मिली है। दोनों खिलाड़ी चोट के कारण साउथ अफ़्रीका के पूरे घरेलू सीज़न में नहीं खेल पाए थे। नॉर्खिए पंजे जबकि एनगिडी जांघ में लगी चोट से उबर रहे थे।
15-सदस्यीय इस टीम में तेंबा बवूमा को कप्तान बनाया गया है, जबकि 10 खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्होंने 2023 वनडे विश्व कप का सेमीफ़ाइनल खेला था। वहीं वियान मुल्डर, टोनी डीज़ॉर्ज़ी और रियान रिकलटन पहली बार किसी सीनियर ICC टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे।
साउथ अफ़्रीका ग्रुप बी में है और अफ़ग़ानिस्तान के साथ उनका अभियान 21 फ़रवरी को कराची में शुरू होगा। इसके बाद उन्हें 25 फ़रवरी को ऑस्ट्रेलिया जबकि 1 मार्च को इंग्लैंड से भिड़ना है।
दोनों ग्रुप की शीर्ष दो टीमें सेमीफ़ाइनल में पहुंचेंगी। चैंपियंस ट्रॉफ़ी की शुरूआत 19 फ़रवरी से हो रही है और यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के आधार पर पाकिस्तान और UAE में खेला जाएगा। हालांकि मेज़बान पाकिस्तान ही बना रहेगा। यह 2017 के बाद पहला चैंपियंस ट्रॉफ़ी है और पिछली बार इसे पाकिस्तान ने ही जीता था।

चैंपियंस ट्रॉफ़ी के लिए साउथ अफ़्रीकी दल

तेंबा बवूमा (कप्तान), टोनी डीज़ॉर्जी, मार्को यानसन, हाइनरिक क्लासन, केशव महाराज, एडन मार्करम, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, एनरिख़ नॉर्खिए, कगिसो रबाडा, रियान रिकलटन, तबरेज़ शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रासी वान दर दुसें