मैच (9)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
County DIV1 (4)
County DIV2 (2)
विश्व कप लीग 2 (1)
BAN-A vs NZ-A (1)
ख़बरें

पूर्व भारतीय तेज़ गेंदबाज़ डेविड जॉनसन का निधन

उन्होंने भारत के लिए दो टेस्ट मैच खेले थे

David Johnson and Nayan Mongia appeal for a catch behind the wicket on day 3 of the 1996/97 India vs Australia test at New Delhi

डेविड जॉनसन ने ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ अपना डेब्यू किया था  •  Carl Fourie/Action Photographics

पूर्व भारतीय तेज़ गेंदबाज़ डेविड जॉनसन का 52 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है।
घरेलू सर्किट में केरला के ख़िलाफ़ कर्नाटका के लिए उन्होंने 1995-96 के रणजी ट्रॉफ़ी सीज़न के एक मैच में 152 रन देकर 10 विकेट चटकाए थे। इस प्रदर्शन के चलते वह भारतीय टीम में जगह बनाने में सफल भी हो गए थे।
जवागल श्रीनाथ के चोटिल होने के चलते उन्हें 1996 में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ दिल्ली टेस्ट में डेब्यू करने का मौक़ा मिला था। इसके बाद वह भारतीय टीम के साथ साउथ अफ़्रीका दौरे पर भी गए और वह पहला टेस्ट मैच भी खेले। लेकिन वह सिर्फ़ दो टेस्ट मैच में ही भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर पाए। उन्होंने दो टेस्ट मैचों में कुल तीन विकेट अपने नाम किए थे।
प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उन्होंने 39 मैचों में 28.63 की औसत और 47.4 के स्ट्राइक रेट से 125 विकेट नाम किए थे। वह निचले क्रम में बल्लेबाज़ी करते थे और उनके नाम एक शतक भी था।
33 लिस्ट ए मैचों में उन्होंने 41 विकेट भी लिए थे। उन्होंने प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में अपना अंतिम मैच 2015 में कर्नाटका प्रीमियर लीग में खेला था।