मैच (13)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
QUAD T20 Series (MAL) (2)
PSL (1)
ख़बरें

टी20 विश्व कप खेलना और जीतना चाहते हैं रोहित

भारतीय टीम में अब ज़्यादातर युवा चेहरे नज़र आ रहे हैं लेकिन रोहित का मानना है कि वे अभी अच्छी बल्लेबाज़ी कर रहे हैं

Rohit Sharma addresses the media on the eve of the first Test, Centurion, December 24, 2023

साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ खेले जाने वाले पहले टेस्ट की पूर्व संध्या प्रेस कांफ़्रेंस के दौरान रोहित शर्मा  •  PTI

पिछला एक महीना और छह दिन रोहित शर्मा के लिए काफ़ी चुनौतीपूर्ण रहे हैं। विश्व कप में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद फ़ाइनल में मिली हार से आगे बढ़ना, उनके लिए कहीं से भी आसान नहीं रहा होगा। हालांकि अब उन्हें आगे बढ़ने का पूरा प्रयास करना होगा। विश्व कप के बाद रोहित को मुंबई इंडियंस की कप्तानी भी गंवानी पड़ी है। हालांकि ऐसी चर्चाएं भी चल रही हैं कि वह कप्तान के तौर पर फिर से भारतीय टीम में वापसी कर सकते हैं। उन्होंने 2022 टी20 विश्व कप के सेमीफ़ाइनल में भारत को मिली हार के बाद से टी20 फ़ॉर्मेट में हिस्सा नहीं लिया है।
भले ही रोहित अभी साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ टेस्ट सीरीज़ की तैयारी कर रहे हैं लेकिन उन्होंने अपने टी20 विश्व कप खेलने से जुड़े सवालों पर भी थोड़ी-मोड़ी बात की।
भारत ने कभी भी साउथ अफ़्रीका में कोई टेस्ट सीरीज़ नहीं जाता है। रोहित से पूछा गया कि क्या वनडे विश्व कप फ़ाइनल के बाद टीम के कुछ सीनियर खिलाड़ियों के लिए यह टेस्ट सीरीज़ एक वापसी के जैसा होगा? रोहित ने इसके बारे में बात करते हुए कहा कि यह टेस्ट सीरीज़ काफ़ी महत्वपूर्ण है और उनकी टीम यहां जीत हासिल करना चाह रही है।
इसके बाद रोहित से टी20 विश्व कप के बारे में पूछा गया कि क्या वे उस टूर्नामेंट में जीत हासिल कर के विश्व कप फ़ाइनल में मिली हार के ग़म को कम करने का प्रयास करेंगे।
रोहित ने इस सवाल के जवाब में कहा कि हर खिलाड़ी टी20 विश्व कप जीतना और उस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करना चाह रहा है। रोहित ने कहा, "हर कोई खेलने के लिए इच्छुक है। हर किसी में यह चाहत होती है। जहां भी आपको खेलने का मौक़ा मिलता है, आप अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं। मुझे पता है कि आप क्या पूछना चाह रहे हैं, लेकिन आपको सही समय पर जवाब मिल जाएगा।"
यह पहली बार है कि किसी ने प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से रोहित के कप्तानी के बारे में बात की है। पिछले साल टी20 में भारत की कप्तानी करने वाले हार्दिक पंड्या चोटिल हैं और उनकी वापसी की कोई समय सीमा नहीं है। सूर्यकुमार यादव ने उनकी अनुपस्थिति में कप्तानी की है, लेकिन रोहित का यह जवाब कुछ हद तक टी20 क्रिकेट में उनकी वापसी की पुष्टि करता है।
जब उनसे पूछा गया कि अगले छह महीनों में वह खु़द को एक बल्लेबाज़ और कप्तान के रूप में कहां देखते हैं, तो रोहित ने कप्तानी के बारे में कुछ नहीं कहा लेकिन उन्होंने यह ज़रूर कहा, "एक बल्लेबाज़ के रूप मे मैं जितना हो सके, उतनी अच्छी बल्लेबाज़ी करने का प्रयास कर रहा हूं। इसलिए अभी जो भी सीरीज़ या क्रिकेट मेरे सामने है, मैं उसे खेलने के लिए उत्सुक हूं।"
हालांकि अभी टी20 विश्व कप में काफ़ी समय है। ऐसे में इस सीरीज़ में जीत हासलि करना भारतीय टीम की पहली प्राथमिकता होगी, जहां वह विश्व कप फ़ाइनल में मिली हार से आगे बढ़ने का प्रयास करेंगे।
हम बहुत मेहनत कर रहे हैं। हमें कुछ बड़ा हासिल करना है। हर कोई इसके लिए बेताब है। हमारे पास सभी साधन हैं, हमें बस बेफिक्र होकर क्रिकेट खेलने की ज़रूरत है। हमारा प्रयास खुल कर खेलना है और अतीत या भविष्य के बारे में नहीं सोचना है।
रोहित शर्मा
रोहित ने कहा, "उस फ़ाइनल से पहले हम जिस तरह का क्रिकेट खेल रहे थे, हमसे हर कोई उम्मीद कर रहा होगा कि हम उस फ़ाइनल को जीतेंगे लेकिन दुर्भाग्य से हम नहीं जीत सके। यह हमारे लिए या हम सभी के लिए कठिन समय था।
"जाहिर तौर पर इस तरह की हार से आगे बढ़ना कठिन है। लेकिन जीवन में बहुत कुछ हो रहा है। बहुत सारा क्रिकेट हो रहा है। आपको उससे आगे बढ़ने के लिए ताक़त ढूंढनी होगी। ईमानदारी से कहें तो उस फ़ाइनल के बाद हमें बाहरी दुनिया से भी बहुत प्रोत्साहन मिला। और इसने मुझे व्यक्तिगत रूप से यह सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया कि मैं उठूं और अपना काम करना शुरू करूं।"
क्या साउथ अफ़्रीका में सीरीज़ जीत टीम को आगे बढ़ने में मदद कर सकती है? रोहित ने कहा, ''हम यहां कई सालों से आ रहे हैं। यहां सीरीज़ जीतना जाहिर तौर पर बड़ी बात होगी। अब मुझे नहीं पता कि अगर यहां जीत मिलती है तो यह विश्व कप की हार के लिए मरहम की तरह होगा या नहीं। विश्व कप और इस सीरीज़ की तुलना करना काफ़ी कठिन है लेकिन यह सीरीज़ हमारे लिए काफ़ी महत्वपूर्ण है।"
रोहित ने कहा, "हम बहुत मेहनत कर रहे हैं। हमें कुछ बड़ा हासिल करना है। हर कोई इसके लिए बेताब है। हमारे पास सभी साधन हैं, हमें बस बेफिक्र होकर क्रिकेट खेलने की ज़रूरत है। हमारा प्रयास खुल कर खेलना है और अतीत या भविष्य के बारे में नहीं सोचना है।"