मोहम्मद सिराज एक बार फिर वनडे रैंकिंग्स के शीर्ष गेंदबाज़
एशिया कप के करामातों के चलते उन्होंने जॉश हेज़लवुड को टॉप स्थान से हटा दिया
सिराज ने एशिया कप फ़ाइनल में श्रीलंका के ख़िलाफ़ छह विकेट लिए थे • Associated Press
एशिया कप में 12.2 की औसत से 10 विकेट निकालने पर सिराज ने आठ स्थानों की छलांग लगाई है। उन्होंने फ़ाइनल में श्रीलंका को 50 ऑलआउट करने में छह विकेट लेते हुए शानदार भूमिका निभाई थी। अपने स्पेल में उन्होंने अपने दूसरे ही ओवर में चार विकेट निकाल दिए थे - पुरुष क्रिकेट में यह केवल चौथी बार ऐसा हुआ था (जहां गेंद-दर-गेंद जानकारी उपलब्ध है) कि किसी गेंदबाज़ ने एक ओवर में चार विकेट झटके हो।