ब्रैंडन मक्कलम : हमें चुनौती तो मिलेगी, लेकिन हम बैज़बॉल खेलते रहेंगे
मक्कलम ने माना है कि इंग्लैंड के खेलने की शैली को भारत में कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा
ESPNcricinfo स्टाफ़
23-Jan-2024
मैक्कलम का हैदराबाद से गहरा नाता रहा है • Getty Images
इंग्लैंड भारत के ख़िलाफ़ टेस्ट सीरीज़ अभियान की शुरुआत 25 जनवरी से हैदराबाद में करने वाला है। हालांकि इंग्लैंड के मुख्य कोच ब्रैंडन मक्कलम के लिए हैदराबाद से एक सुनहरी याद जुड़ी है। इसी मैदान पर मक्कलम ने नवंबर 2010 में दोहरा शतक लगाया था। मक्कलम की 225 रनों की पारी की बदौलत ही न्यूज़ीलैंड वो टेस्ट मैच ड्रॉ कराने में सफल हो पाया था। उनका यह टेस्ट स्कोर इस मैदान पर बनाया गया सर्वोच्च टेस्ट स्कोर भी है। हालांकि मक्कलम इस बार अलग भूमिका में होंगे।
हैदराबाद की पिच को लेकर मक्कलम ने कहा, "यह अच्छी दिख रही है। इस पिच पर स्पिन अधिक होगा। हालांकि यह शायद शुरु से स्पिन को मदद ना करे लेकिन आगे चलकर स्पिन को मदद ज़रूर मिलेगी और मुझे लगता है कि पूरी सीरीज़ में स्पिन एक बड़ा फ़ैक्टर रहेगी।"
हालांकि मक्कलम ने यह बात शिकायत भरे लहजे में नहीं कही। उन्होंने कहा, "जब हम इस सफ़र पर निकले थे तब हमने यही सोचा था कि जितना संभव हो सके, हमें लोगों तक मनोरंजन पहुंचाना है। हमें यह लगा कि यह हमें बेहतर मौक़े भी दे सकता है। भारत में भारत के ख़िलाफ़ ऐसे कर पाना, इससे बढ़िया मंच और क्या होगा? दुनिया भर के कई हिस्सों की नज़रें हमारे ऊपर होंगी और ऐसे में भारत हमारे लिए अवसरों की दुनिया है।"
हैरी ब्रूक स्वदेश लौट गए हैं। जॉनी बेयरस्टो को बल्लेबाज़ी लाइन अप में ऊपर प्रमोट करते हुए उन्हें विशेषज्ञ बल्लेबाज़ के रूप में खिलाया जा सकता है। हालांकि अभी भी कई सवाल बने हुए हैं, जिनका जवाब इंग्लैंड को पहले टेस्ट मैच से पहले तलाशना है। लेकिन इंग्लैंड के खेमे में घर पर पिछली 16 टेस्ट सीरीज़ जीत चुकी टीम के ख़िलाफ़ मैदान में उतरने का दबाव नहीं है। उन्हें पता है कि इस सीरीज़ में उनके लिए खोने से ज़्यादा पाने के लिए बहुत कुछ है।
मक्कलम ने कहा, "जाहिर तौर पर इसमें कोई राज़ की बात नहीं है कि हम खेल का आनंद उठाना चाहते हैं और हम इस सोच को सिर्फ़ क्रिकेट के मैदान तक ही सीमित नहीं रख रहे हैं। हमें हर टेस्ट मैच में गेंद के साथ 20 विकेट लेने हैं और उनसे एक रन ज़्यादा बनाना है। हालांकि हमें आज़माया जाएगा, हमारे तौर तरीकों को चुनौती पेश की जाएगी लेकिन यह मुक़ाबला काफ़ी मज़ेदार रहेगा।"