ख़बरें

सरनदीप सिंह बने दिल्ली के प्रमुख कोच, देवांग गांधी की जगह लेंगे

DDCA ने टीम के लिए दो मेंटॉर का भी चुनाव किया है

Washington Sundar receives his T20 cap from Sarandeep Singh, India v Sri Lanka, 3rd T20I, Mumbai, December 24, 2017

सरनदीप सिंह इससे पहले राष्ट्रीय चयनकर्ता भी रह चुके हैं  •  BCCI

भारत और दिल्ली के पूर्व ऑफ़ स्पिनर सरनदीप सिंह को आगामी घरेलू सत्र के लिए दिल्‍ली की सीनियर पुरुष टीम का प्रमुख कोच बनाया गया है। वह देवांग गांधी की जगह लेंगे, जो पिछले घरेलू सीज़न दिल्ली के मुख्य कोच थे।
वहीं इस पद के एक और दावेदार केपी भास्‍क, गुरशरण सिंह के नेतृत्‍व वाली तीन सदस्‍यीय चयन समिति का हिस्‍सा हैं। दिल्‍ली के पूर्व विकेटकीपर राजीव विनायक इस समिति के तीसरे सदस्‍य हैं।
44-वर्षीय सरनदीप सिंह भारत के पूर्व राष्‍ट्रीय चयनकर्ता भी रहे हैं। बताया जा रहा है कि देवांग गांधी निजी कारणों से इस पद से हटे हैं। उन्होंने भारत के लिए 2000 से 2003 के बीच तीन टेस्ट और पांच वनडे खेले थे।
सरनदीप के सहयोग के लिए गेंदबाज़ी कोच के रूप में वी अरविंद और बल्लेबाज़ी कोच के रूप में बांतू सिंह टीम के साथ रहेंगे। ये दोनों पिछले साल भी टीम के साथ थे।
दिल्‍ली एवं जिला क्रिकेट संघ (DDCA) ने इस सीज़न के लिए दो मेंटॉर को भी चुना है। इसमें पूर्व भारतीय तेज़ गेंदबाज़ अतुल वासन सफ़ेद गेंद क्रिकेट की कमान संभालेंगे तो रॉबिन सिंह जूनियर लाल गेंद क्रिकेट में टीम के साथ रहेंगे। पूर्व भारतीय ऑलराउंडर रीमा मल्‍होत्रा को दिल्‍ली की महिला टीम का मेंटॉर बनाया गया है।
रणजी ट्रॉफ़ी 2023-24 के दौरान दिल्ली मामूली अंतर से नॉकआउट में नहीं पहुंच पाई थी। तीन सीधी जीत, दो ड्रॉ और दो हार के साथ वे अपने पूल में तीसरे स्‍थान पर रहे थे। वे सैयद मुश्‍ताक़ अली ट्रॉफ़ी के सेमीफ़ाइनल में पहुंचे थे, जहां उनको पंजाब से शिकस्‍त मिली थी। विजय हज़ारे ट्रॉफ़ी में वे अपने पूल में चौथे स्‍थान पर रहे थे।