मैच (12)
IPL (2)
Women's One-Day Cup (1)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
PSL (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
फ़ीचर्स

टीम प्रीव्यू : क्या है चेन्नई की टीम की ताक़त और सबसे बड़ी कमज़ोरी?

इस बार चेन्नई की टीम में न्यूज़ीलैंड के खिलाड़ियों का दबदबा है

MS Dhoni waves at the crowd after leading Chennai Super Kings to yet another title win, Chennai Super Kings vs Gujarat Titans, IPL 2023 final, Ahmedabad, May 29, 2023

2023 में मिली जीत के बाद दर्शकों का अभिवादन स्वीकर करते हुए एम एस धोनी  •  Associated Press

पिछले सीज़न में चेन्नई का प्रदर्शन कैसा था?

एमएस धोनी और उनकी टीम पिछले सीज़न पांचवीं बार IPL जीतने में क़ामयाब हुई थी। चेन्नई ने अहमदाबाद में गुजरात की टीम को एक रोमांचक मुक़ाबले में हराया था।

2024 के लिए IPL की टीम

एमएस धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), अरावेल्ली अवनीश (विकेटकीपर), डेवन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, शेख रशीद, मोईन अली, शिवम दुबे, राजवर्धन हांगरगेकर, रवींद्र जाडेजा, अजय मंडल, डेरिल मिचेल, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर, निशांत सिंधु, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी, मुस्तफ़िज़ुर रहमान, मथीशा पथिराना, सिमरजीत सिंह, प्रशांत सोलंकी, शार्दुल ठाकुर, महीश थीक्षणा, समीर रिज़वी

अनुपलब्ध खिलाड़ी

न्यूज़ीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज़ डेवन कॉन्वे अंगूठे में लगी एक चोट के कारण मई तक क्रिकेट से दूर रहेंगे। शिवम दुबे भी साइड स्ट्रेन की समस्या के कारण रणजी ट्रॉफ़ी का नॉकआउट नहीं खेल पाए थे। अभी वह NCA में रिहैब कर रहे हैं। अभी यह देखना बाक़ी है कि क्या वह 22 मार्च को चेन्नई का पहला मैच खेलने के उपलब्ध रहते हैं या नहीं।
मुस्तफ़िज़ुर को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने 22 मार्च से 11 मई तक खेलने की अनुमति दी है। इसके बाद उन्हें टी20 विश्व कप की तैयारियों के लिए राष्ट्रीय टीम के साथ जुड़ना पड़ेगा। उस समय बांग्लादेश की टीम विश्व कप की तैयारियों के लिए यूएसए का दौरा करने वाली है।
इसके अलावा मथीसा पथिराना भी हैमस्ट्रिंग की समस्या के कारण शुरुआती मैचों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। बांग्लादेश के ख़िलाफ़ खेली गई टी20 सीरीज़ के दौरान उन्हें हैमस्ट्रिंग की समस्या हुई थी। फ़िलहाल वह श्रीलंका के फ़ीजियो के साथ रिहैब कर रहे हैं।

इस साल चेन्नई की टीम में नया क्या है

बेन स्टोक्स और ड्वेन प्रिटोरियस को रिलीज़ करने के बाद चेन्नई की टीम ने रचिन रवींद्र और डेरिल मिचेल को अपनी टीम में शामिल किया है। रवींद्र को चोटिल कॉन्वे की जगह टॉप ऑर्डर में जगह मिल सकती है। रवींद्र बाएं हाथ की स्पिन भी करते हैं। इससे मोईन अली की जगह पर डेरिल मिचेल को भी टीम में आसानी से शामिल किया जा सकता है। चेन्नई की टीम में समीर रिज़वी भी हैं, जिन्होंने यूपी टी20 लीग और सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफ़ी में स्पिन के ख़िलाफ़ अच्छा खेल दिखाया था।
इसके अलावा ऑक्शन में चेन्नई ने मुस्तफ़िज़ुर को श्रीलंका के मथीशा पथिराना के बैक अप के तौर पर शामिल किया था। साथ ही शार्दुल ठाकुर भी दो सीज़न के बाद चेन्नई की टीम में दिखेंगे।

टीम में अच्छा क्या है ?

चेपॉक की पिच को देखते हुए, धोनी और स्टीवन फ़्लेमिंग ने फिर से एक ऐसी टीम बनाने का प्रयास किया है, जिसमें स्पिन के ख़िलाफ़ बड़े हिटर्स मौजूद हैं। इसके अलावा उनकी टीम में बल्लेबाज़ी की गहराई काफ़ी अच्छी है। तुषार देशपांडे ने हाल ही में नंबर 11 पर बल्लेबाज़ी करते हुए रणजी ट्रॉफ़ी के क्वार्टर फ़ाइनल में 123 रनों की पारी खेली थी।
चेन्नई के नए खिलाड़ी - रवींद्र और मिचेल ने भी विश्व कप में यह दिखाया था कि वह स्पिन अच्छा खेल सकते हैं। महीश थीक्षणा (मिस्ट्री स्पिन), मोईन अली (ऑफ़ स्पिन), रवींद्र जाडेजा, मिचेल सेंटनर, निशांत सिंधु, अजय मंडल (लेफ़्ट ऑर्म फ़िंगर स्पिन) और प्रशांत सोलंकी (लेग स्पिन) चेन्नई की टीम में स्पिन गेंदबाज़ी का हर विकल्प प्रदान करते हैं।

टीम में क्या अच्छा नहीं है

दीपक चाहर ने दिसंबर 2023 के बाद कोई प्रतिस्पर्धी मैच नहीं खेला है। वहीं मुकेश चौधरी और सिमरजीत सिंह भी एक लंबी चोट और रिहैब के बाद टीम में वापसी कर रहे हैं। दोनों तेज़ गेंदबाज़ों ने दिसंबर 2022 के बाद से कोई प्रतिस्पर्धी मैच नहीं खेला है।
चेन्नई के डेथ ओवर विशेषज्ञ गेंदबाज़ मथीशा पथिराना ने इस महीने की शुरुआत में हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण बांग्लादेश के ख़िलाफ़ तीसरा टी20आई नहीं खेला था। क्या वह 22 मार्च से पहले फ़िट हो पाएंगे?
ऋतुराज गायकवाड़ भी उंगली में लगी एक चोट से उभर रहे हैं। उन्होंने इस साल सिर्फ़ href="https://www.espncricinfo.com/series/ranji-trophy-2023-24-1383414/services-vs-maharashtra-elite-group-a-1383802/full-scorecard">एकही प्रतिस्पर्धी मैच खेला है। धोनी ख़ुद घुटने की सर्जरी कराने के बाद मैदान में वापसी कर रहे हैं।
अजिंक्य रहाणे का हालिया फ़ॉर्म कुछ ख़ास नहीं रहा है। उन्होंने 13 रणजी पारियों में सिर्फ़ 214 रन बनाए थे। इसके अलावा विजय हज़ारे और सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफ़ी में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं था।

शेड्यूल कैसा है

चेपॉक में चेन्नई अपने सीज़न की शुरुआत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु और गुजरात टाइटंस के ख़िलाफ़ लगातार घरेलू मैचों के साथ करेगी। इसके बाद वे 31 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ने के लिए विशाखापटनम जाएंगे और 5 अप्रैल को सनराइज़र्स हैदराबाद से भिड़ने के लिए हैदराबाद जाएंगे। भारत के चुनाव आयोग द्वारा चुनाव की तारीख़ की घोषणा करने के बाद टूर्नामेंट के दूसरे भाग का कार्यक्रम तय होने की उम्मीद है।

देवरायण मुथु ESPNcricinfo हिंदी के सब एडिटर हैं