मैच (9)
IPL (2)
विश्व कप लीग 2 (1)
Women's One-Day Cup (4)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
BAN-A vs NZ-A (1)
फ़ीचर्स

IPL गत विजेता खिलाड़ी प्रदर्शन तो कर रहे हैं, लेकिन KKR के लिए नहीं

KKR से इस साल बाहर हुए खिलाड़ियों का प्रदर्शन बहुत शानदार रहा है, जबकि उनके रिटेन खिलाड़ी प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं

Mitchell Starc celebrates Ishan Kishan's wicket , Delhi Capitals vs Sunrisers Hyderabad, IPL 2025, Visakhapatnam, March 30, 2025

स्टार्क ने दिल्ली की तरफ़ से अब तक शानदार प्रदर्शन किया है  •  BCCI

IPL 2025 के 10 दिन बीत चुके हैं और 2024 में IPL ख़िताब जीतने वाले खिलाड़ी इस साल भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। हालांकि इसमें से बहुत कम ही खिलाड़ी गत विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के पास बचे हैं और इसका असर उनके प्रदर्शन पर भी देखने को मिल रहा है। उन्होंने अपने तीन में से दो मैच गंवा दिए हैं और फ़िलहाल अंक तालिका में अंतिम स्थान पर हैं।
पिछले साल KKR के ओपनर रहे फ़िल सॉल्ट रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) के लिए बाउंड्रीज़ लगा रहे हैं, वहीं मिचेल स्टार्क ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) की तरफ़ से अब तक शानदार प्रदर्शन किया है और फ़िलहाल उनके नाम दो मैचों में आठ विकेट हैं। पिछले साल IPL विजेता कप्तान रहे श्रेयस अय्यर ने पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए पहले मैच में ही IPL बेस्ट नाबाद 97 रनों की पारी खेली, वहीं नीतीश राणा ने राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए मैच जिताऊ 81 रन बनाए।
हालांकि ये सीज़न के शुरुआती दिन हैं और हो सकता है कि KKR की टीम जल्द ही अपनी ख़िताब की रक्षा के लिए वापसी करे।
IPL की बड़ी नीलामी का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि टूर्नामेंट में प्रतिस्पर्धात्मक संतुलन बना रहे। यह लीग के लिए बहुत ही आदर्श स्थिति है, जो शीर्ष और निचले टीमों के बीच के अंतर को कम करता है। इससे एक विजेता टीम भी अपने कोर को बनाए रखने में लगभग असफल रहती है।
सफल फ़्रैंचाइज़ियों के लिए यह बेहद ही निराशाजनक है, लेकिन यही IPL नीलामी की अप्रत्याशितता और प्रमुख विशेषताओं में से एक है। इसलिए आप देखेंगे कि पिछले पांच सत्रों में चार अलग-अलग चैंपियन बने हैं, जिसमें सात अलग-अलग टीमें कम से कम फ़ाइनल तक पहुंची हैं। इस सीज़न भी सभी टीमों ने कम से कम एक मैच जीते हैं, जो टूर्नामेंट के संतुलन को दिखाता है।
आश्चर्य की बात नहीं है कि KKR ने 2024 की जीत के बाद सभी छह रिटेंशन का इस्तेमाल किया और इस तथ्य को भी कोई रहस्य नहीं बनाया कि वे कई और खिलाड़ियों को भी अपने पास रखना चाहते हैं। उन्होंने नवंबर की नीलामी में अपने छह अन्य खिताब विजेताओं को ख़रीदा, जिनमें वेंकटेश अय्यर (23.75 करोड़ रुपये) सबसे प्रमुख थे।
इसके अलावा उन्होंने बड़ी नीलामी के दौरान सॉल्ट, श्रेयस और स्टार्क को भी बचाए रखने की कोशिश की, लेकिन उनके पास पैसे बहुत कम थे। इस सीज़न सॉल्ट, श्रेयस और स्टार्क के रिप्लेसमेंट क्रमशः क्विंटन डी कॉक, अजिंक्य रहाणे और स्पेंसर जॉनसन हैं, लेकिन इसे आप अपग्रेड तो नहीं कह सकते हैं। हालांकि डी कॉक और रहाणे KKR की तरफ़ से अर्धशतक लगाने वाले एकमात्र दो खिलाड़ी हैं, वहीं मोईन अली ने भी RR के ख़िलाफ़ उनकी एकमात्र जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
हालांकि रिंकू सिंह, आंद्रे रसल, हर्षित राणा और रमनदीप सिंह जैसे खिलाड़ी अभी तक इस सीज़न कुछ ख़ास नहीं कर पाए हैं।
रमनदीप ने सोमवार MI से मिली हार के बाद कहा, "मेगा नीलामी के बाद यह बहुत निराशाजनक है क्योंकि आपके पास एक निश्चित संयोजन होता है और फिर हर तीन साल में टीम बदल जाती है। लेकिन यह टूर्नामेंट का एक हिस्सा है। अब टीमें जल्द से जल्द अपने जीतने के संयोजन को ढूंढने की कोशिश करेंगी और हम भी वही कोशिश कर रहे हैं।"
यह KKR के लिए एक ऐसी रात थी जिसे वे जल्दी से भूलने की कोशिश करेंगे। वे 2022 के बाद से अपने सबसे कम स्कोर पर 100 गेंदों के अंदर ही आउट हो गए। कप्तान रहाणे ने इसे सीधे तौर पर सामूहिक बल्लेबाजी विफलता बताया, जो उनके अनुसार बल्लेबाजी के लिए एक अच्छी पिच थी। गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के ख़िलाफ़ वह वापसी की कोशिश में होंगे। "हमें इस खेल से बहुत जल्दी सीखना होगा," उन्होंने कहा।
2022 की बड़ी नीलामी के बाद गत विजेता CSK और 2018 की बड़ी नीलामी के तुरंत बाद गत विजेता MI प्लेऑफ़ में नहीं पहुंच पाई थीं। KKR इसे ग़लत साबित करने की कोशिश में होगी और इस पैटर्न को तोड़ने के लिए उन्हें शुरुआती सीज़न की दो भारी हारों से उबरना होगा।