अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ एकमात्र टेस्ट में कप्तानी करेंगे लिटन दास
ज़ाकिर हुसैन की भी टेस्ट टीम में हुई वापसी
मोहम्मद इसाम
04-Jun-2023
शाकिब की अनुपस्थिति में कप्तानी करेंगे लिटन दास • BCB
14 जून से अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ होने वाले एकमात्र टेस्ट में बांग्लादेश टीम की कमान लिटन दास को सौंपी गई है। शाकिब अल हसन पिछले महीने वनडे सीरीज़ के दौरान उंगली में चोट लगने के कारण छह सप्ताह के लिए बाहर हो गए हैं। 15 सदस्यीय टीम में दो अनकैप्ड खिलाड़ी शहादत हुसैन और मुस्फ़ीक हसन को भी चुना गया है।
मेहमान टीम को 10 जून को पहुंचना है। मेज़बान टीम का शेरे बांग्ला स्टेडियम में रविवार से ट्रेनिंग कैंप लगाया गया है।
अप्रैल में आयरलैंड के ख़िलाफ़ टेस्ट चूकने वाले ज़ाकिर हसन की भी टेस्ट टीम में वापसी हुई है। मार्च में जब उन्हें पहली बार वनडे टीम में चुना गया था तो उनके अंगूठे में चोट लग गई थी। उनकी वापसी का मतलब है कि टीम में शदमान इस्लाम को जगह नहीं मिली, वहीं पिछली टीम में रहने वाले शाकिब और रेजोर रहमान राजा भी नहीं हैं। शाहदत 2020 में अंडर 19 विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा था। मध्य क्रम के बल्लेबाज़ ने हाल ही में वेस्टइंडीज़ ए के ख़िलाफ़ हुए अनाधिकृत टेस्ट में दो अर्धशतक लगाए थे।
तेज़ गेंदबाज़ मुस्फ़ीक ने राष्ट्रीय क्रिकेट लीग 2022-23 में 15.92 की औसत से 25 विकेट लिए थे। ढाका डिवीजन के ख़िलाफ़ उन्होंने 71 रन देकर आठ विकेट लिए थे। यह बांग्लादेश के प्रथम श्रेणी क्रिकेट में मात्र तीसरा आठ विकेट हॉल है। उन्होंने इस सीज़न भारत ए और वेस्टइंडीज़ ए के ख़िलाफ़ अच्छी गेंदबाज़ी की थी और इस साल की शुरुआत में उन्होंने ऐलन डोनल्ड के साथ भी काम किया था।
अफ़ग़ानिस्तान दो फ़ेज में बांग्लादेश आएगी। 14 जून से टेस्ट खेलने के बाद वे जुलाई में वनडे और टी20 सीरीज़ खेलने आएंगे।
बांग्लादेश का दल : लिटन दास (कप्तान), तमीम इकबाल, ज़ाकिर हुसैन, नजमुल हुसैन शंतो, मोमिनुल हक़, मुशफिकर रहीम , मेहदी हसन मिराज़, तैजुल इस्लाम, ख़ालेद अहमद, इबादत हुसैन, तस्कीन अहमद, शोरिफ़ुल इस्लाम, महमुदुल हसन जॉय, शहादत हुसैन, मुस्फ़ीक हसन।
मोहम्मद इसाम ESPNcricinfo में बांग्लादेश के संवाददाता हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर सब एडिटर निखिल शर्मा ने किया है।