मैच (23)
MLC (1)
ENG v WI (1)
IRE vs ZIM (1)
Men's Hundred (2)
एशिया कप (2)
विश्व कप लीग 2 (1)
Canada T20 (4)
Women's Hundred (2)
TNPL (3)
One-Day Cup (5)
SL vs IND (1)
ख़बरें

मुंबई के प्रथम श्रेणी खिलाड़ी राहुल मांकड़ का 66 साल की उम्र में निधन

दिग्गज भारतीय हरफ़नमौला खिलाड़ी वीनू मांकड़ के बेटे थे

Shadows of the players as they observe a minute's silence in memory of Bob Woolmer, West Indies v Zimbabwe, Group D, Jamaica, March 19, 2007

प्रतीकात्मक तस्वीर  •  Getty Images

मुंबई के पूर्व प्रथम श्रेणी खिलाड़ी और दिग्गज भारतीय हरफ़नमौला वीनू मांकड़ के बेटे राहुल मांकड़ का 66 साल की उम्र में लंदन में निधन हो गया। वह कुछ समय से बीमार थे। वह अपने पीछे पत्नी और दो बेटियों को छोड़ गए हैं।
दाएं हाथ के बल्लेबाज़ राहुल ने 1972 से 1985 के बीच 47 प्रथम श्रेणी मैच खेले और 2111 रन बनाए, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 162 रन था। उनके नाम पांच शतक और 12 अर्धशतक दर्ज है। उनके भाई अशोक मांकड़ और अतुल मांकड़ भी प्रथम श्रेणी क्रिकेटर थे। जहां अशोक ने बाद में भारत का भी प्रतिनिधित्व किया, वहीं अतुल ने सौराष्ट्र के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेला।
मुंबई के पूर्व बल्लेबाज़ शिशिर हट्टंगड़ी ने राहुल के लिए फ़ेसबुक पर श्रद्दांजलि लिखी। वहीं पूर्व भारतीय तेज़ गेंदबाज़ टीए सेकर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि उनके निधन का ख़बर पाकर स्तब्ध हूं। वह एक क्रिकेटिंग परिवार से ताल्लुक रखते थे और एक बेहतरीन क्रिकेटर के साथ एक अच्छे इंसान भी थे।