मैच (8)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
County DIV1 (4)
County DIV2 (2)
ख़बरें

2024 टी20 विश्व कप के मैच न्यूयॉर्क, टेक्सस और फ़्लोरिडा में होंगे

आईसीसी के मुताबिक़ न्यूयॉर्क में 34,000 दर्शक क्षमता का एक स्टेडियम बनाया जाएगा

Eyes on the ball: Virat Kohli bats in the 2022 Men's T20 World Cup semi-final, England vs India, Men's T20 World Cup 2022, 2nd semi-final, Adelaide, November 10, 2022

2022 टी20 विश्व कप में भारत सेमीफ़ाइनल में विजेता इंग्लैंड से हारा था  •  Getty Images

आईसीसी ने पुष्टि की है कि 2024 टी20 विश्व कप में यूएसए चरण के मैच न्यूयॉर्क, टेक्सस और फ़्लोरिडा में खेले जाएंगे। इस घोषणा से पहले इन वेन्यू का निरीक्षण भी किया जा चुका है।

टेक्सस में ग्रैंड प्रायरे और लौडरहिल, फ़्लोरिडा में ब्रॉवर्ड काउंटी के मैदानों में मैच की मेज़बानी के पर्याप्त संसाधन हैं, लेकिन आईसीसी फिर भी दोनों में अधिक दर्शकों को समाने की क्षमता पर काम करेगी। साथ ही न्यूयॉर्क के नैसाऊ काउंटी में एक 34,000-सीट क्षमता की स्टेडियम के निर्माण पर सहमति भी बन चुकी है।

हाल ही में नॉर्थ कैरोलाइना में मॉरिसविल ने मेजर लीग क्रिकेट मैचों की मेज़बानी की थी। यह स्टेडियम शुरुआती शॉर्टलिस्ट में था लेकिन उसे विश्व कप के लिए अर्ज़ी नहीं मिली है। साथ ही न्यूयॉर्क में शुरुआत में द ब्रॉन्क्स इलाक़े के वैन कोर्टलैंड्ट पार्क में खेला जाना था। लेकिन अब यह नया स्टेडियम न्यूयॉर्क शहर के बाहरी हिस्से मैनहैटन से लगभग 30 मील दूरी पर स्थित आइज़ेनहावर पार्क में बनेगा।

2024 का टी20 विश्व कप 2021 में आईसीसी द्वारा घोषित 2024-31 के चरण में आठ पुरुष क्रिकेट के वैश्विक टूर्नामेंट में से पहला होगा। इसे वेस्टइंडीज़ के साथ यूएसए को सह-मेज़बानी देने के पीछे दो उद्देश्य हैं - पहला, विशाल उत्तर अमरीका मार्किट में क्रिकेट की एंट्री और साथ में, 2028 लॉस ऐंजेलिस ऑलिंपिक्स में क्रिकेट को शामिल किए जाने की तरफ़ एक क़दम।

इस विश्व कप का फ़ॉर्मैट पिछले दोनों विश्व कप (2021 और 2022) के संस्करणों से काफ़ी अलग होगा। यहां पर 20 टीमों को पहले राउंड में पांच टीमों की चार ग्रुप में बांटा जाएगा। फिर हर ग्रुप से दो टीमें सुपर 8 का हिस्सा होंगी, जहां टीमों को दो ग्रुप में विभाजित किए जाएंगे। इन ग्रुप में से शीर्ष की दो टीमें सेमीफ़ाइनल खेलेंगी।