मैच (15)
एशिया कप (2)
ENG vs SA (1)
County DIV1 (5)
County DIV2 (4)
SA-A vs NZ-A (1)
WCPL (1)
CPL (1)
ख़बरें

घरेलू क्रिकेट में राजस्थान नहीं गुजरात के लिए खेलेंगे रवि बिश्नोई

लेग स्पिनर ने इंस्टाग्राम स्टोरी लगाकर इसकी सूचना दी

Ravi Bishnoi has triumphant moment at the nets, India vs West Indies, 1st ODI, Ahmedabad, February 5, 2022

बिश्नोई ने पिछले साल भारत के लिए भी अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था  •  BCCI

राजस्थान के लेग स्पिनर रवि बिश्नोई अब घरेलू क्रिकेट में गुजरात की तरफ़ से खेलते हुए दिखाई देंगे। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर कर इसकी सूचना दी। अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में बिश्नोई गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन (जीसीए) का ट्रेनिंग जर्सी पहने थे और कैप्शन में "नई शुरुआत" लिखा था।
बिश्नोई ने फ़रवरी 2019 में राजस्थान के लिए घरेलू क्रिकेट में डेब्यू किया था। तब से उन्होंने राजस्थान के लिए पांच लिस्ट ए और 24 टी20 मैच खेला है, जिसमें उनके नाम क्रमशः 7 और 32 विकेट है। इसके अलावा उन्होंने पिछले सीज़न में पुद्दुचेरी के विरूद्ध एक प्रथम श्रेणी मैच भी खेला था, जिसकी पहली पारी में उन्होंने 2 विकेट लिए थे।
उन्होंने फ़रवरी 2022 में भारत के लिए अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था और उनके नाम 10 टी20आई और एक वनडे दर्ज है। आईपीएल में वह इस साल लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेले और उनके नाम 16 विकेट थे।