पूरी तरह से फ़िट शाकिब विश्व कप में बांग्लादेश का पहला मुक़ाबला खेलने के लिए तैयार
बांग्लादेश के पहले अभ्यास मैच से पहले प्रशिक्षण सत्र के दौरान फ़ुटबॉल खेलते समय शाकिब के पैर में चोट लग गई थी
ESPNcricinfo स्टाफ़
02-Oct-2023
पहले अभ्यास मैच से पहले शाकिब को पर में चोट लगी थी • Getty Images
इंग्लैंड के ख़िलाफ़ खेले जा रहे वॉर्म अप मैच में बांग्लादेश की टीम के स्टैंड-इन कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने कहा, शाकिब अल हसन "100% ठीक हैं" और 7 अक्तूबर को धर्मशाला में अफ़ग़ानिस्तान के विरुद्ध वनडे विश्व कप में बांग्लादेश के पहले मैच के लिए "उपलब्ध" रहेंगे।
29 सितंबर को गुवाहाटी में श्रीलंका के ख़िलाफ़ बांग्लादेश के पहले अभ्यास खेल के आधिकारिक प्रसारण पर कमेंटटरों ने कहा था कि उस मैच से पहले एक प्रशिक्षण सत्र के दौरान फ़ुटबॉल खेलते समय शाकिब के पैर में चोट लग गई थी।
उस मैच में उन्होंने हिस्सा भी नहीं लिया था लेकिन बांग्लादेश के टीम ने वह मैच सात विकेट से जीतने में सफल रही थी। बांग्लादेश के दूसरे अभ्यास मैच में भी शाकिब एक बार फिर से आराम करते हुए दिखे और वह इंग्लैंड के ख़िलाफ़ खेले जा रहे वार्म अप मैच का हिस्सा नहीं हैं।
शांतो के द्वारा दिया गया यह अपडेट बांग्लादेश के प्रशंसकों के लिए एक अच्छी ख़बर होनी चाहिए, क्योंकि शाकिब टीम के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंड खिलाड़ी हैं। साथ ही अगर बांग्लादेश विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करना चाहती है तो शाकिब का टीम में होना ज़रूरी है।
बांग्लादेश की टीम में तमीम इक़बाल विश्व कप दल का हिस्सा नहीं हैं। विश्व कप के पहले हुए बांग्लादेश के मैचों में कुछ ख़राब परिणाम और अजीबोग़रीब घटनाक्रम के कारण तमीम विश्व कप दल का हिस्सा नहीं बन पाए हैं। ऐसे में शाकिब का टीम में होना बांग्लादेश के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
बांग्लादेश इस महीने की शुरुआत में एशिया कप में सुपर फ़ोर चरण से आगे नहीं बढ़ पाया था। हालांकि अपने आख़िरी मैच में उन्होंने भारत को हराते हुए शानदार प्रदर्शन किया था। इसके तुरंत बाद घरेलू मैदान पर न्यूज़ीलैंड के विरुद्ध उन्होंने तीन मैचों की श्रृंखला में कुछ प्रयोगात्मक टीमें उतारीं थीं। उस सीरीज़ में उन्हें 2-0 से हार का सामना करना पड़ा था।