भारत बेंगलुरू में श्रीलंका के ख़िलाफ़ डे-नाइट टेस्ट खेलने के लिए तैयार है और अब पहले से निर्धारित शेड्यूल के विपरीत शुरुआत में टी20 मैच होंगे। तारीख़ों में अभी भी बदलाव किया जा रहा है, लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि बीसीसीआई श्रीलंका क्रिकेट के अनुरोध पर पहले छोटा प्रारूप खेलने के लिए सहमत हो गया है, ताकि उनके टी20 टीम को आसानी से बबल से बबल स्थानांतरण की अनुमति मिल सके, जो अभी ऑस्ट्रेलिया में एक श्रृंखला खेल रहे हैं।
इस बदलाव का मतलब यह भी है कि विराट कोहली अपना 100 वां टेस्ट बेंगलुरु में नहीं खेलेंगे। इसकी संभावना थी क्योंकि साउथ अफ़्रीकी दौरे पर कोहली अपना 99वां टेस्ट खेलकर लौटे थे। वह पीठ की ऐंठन के कारण जोहैनेसबर्ग में दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए थे।
पहला टेस्ट अब मोहाली में खेला जाएगा। दौरे के अंत में गुलाबी गेंद से टेस्ट की मेज़बानी करने के लिए एम चिन्नास्वामी स्टेडियम तैयार है, जिसने अब अपनी फ्लड लाइट्स को अपग्रेड कर दिया है। धर्मशाला में पहले दो टी20 मैचों के साथ दौरे की शुरुआत होने की संभावना है। वहीं अंतिम टी20 मैच मोहाली में होगा।
उत्तर भारत में अभी भी सर्दी पड़ रही है। कोहरे और भारी ओस के कारण बीसीसीआई मोहाली में डे-नाइट टेस्ट शेड्यूल करने से हिचक रहा है। कर्नाटक क्रिकेट संघ के एक अधिकारी के अनुसार बदलाव का एक अन्य कारण बेंगलुरु से कोलंबो की सीधी कनेक्टिविटी है, जहां से श्रीलंका को बिना कहीं रुके घर जाने में आसानी होगी।
पिंक बॉल टेस्ट की मेज़बानी के लिए बीसीसीआई लंबे समय तक अनिच्छुक थी। पहली बार इस पर उन्होंने विचार किया जब नवंबर 2019 में ईडन गार्डन में बांग्लादेश की मेज़बानी की। पिछले साल फ़रवरी में भारत ने अपने दूसरे पिंक बॉल टेस्ट की मेज़बानी अहमदाबाद में इंग्लैंड कि की। भारत ने तीन दिन के अंदर दोनों पिंक बॉल टेस्ट को जीत लिए।
शशांक किशोर ESPNcricinfo में सीनियर सब एडिटर हैं, अनुवाद ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो हिंदी के एडिटोरियल फ़्रीलांस कुणाल किशोर ने किया है