मैच (12)
IPL (2)
BAN-A vs NZ-A (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
विश्व कप लीग 2 (1)
Women's One-Day Cup (1)
ख़बरें

अकरम ने चैंपियंस ट्रॉफ़ी के लिए भारत से पाकिस्तान आने की अपील की

"मैं आपसे वादा कर सकता हूं, उनकी देखभाल बहुत अच्छी तरह से की जाएगी। युवा क्रिकेट प्रशंसक उन्हें बहुत पसंद करते हैं"

Wasim Akram has a jovial word with Rohit Sharma and Rahul Dravid, Pakistan vs India, Asia Cup Super Four, Colombo, September 11, 2023

रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ से बात करते वसीम अकरम  •  Getty Images

पाकिस्‍तान के पूर्व कप्‍तान वसीम अकरम को विश्‍वास है कि अगर भारत अगले साल फ़रवरी में चैंपियंस ट्रॉफ़ी के लिए पाकिस्‍तान की यात्रा करता है तो उनका वहां पर बहुत अच्‍छे से ख्‍़याल रखा जाएगा और यह क्रिकेट के लिए बेहतरीन बात होगी।
अकरम ने कहा, "मुझे लगता है कि जो भी मैं पढ़ रहा हूं उससे भारत सरकार और BCCI की ओर से सकारात्‍मकता नज़र आ रही है। मैंने कहीं पर यह भी पढ़ा कि उनके सभी मैच लाहौर में होंगे। वे लाहौर आएंगे और उसी रात को वापस स्‍वदेश लौट जाएंगे। जब तक भारत सहज है, मैं इसके लिए तैयार हूं।"
"और मैं आपसे वादा करता हूं, उनका वहां पर बेहतरीन तरीक़े से ख्‍़याल रखा जाएगा। मेरा मतलब है भारतीय क्रिकेटर जैसे विराट कोहली, रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव उन सभी के पाकिस्‍तान में प्रशंसक हैं और युवा क्रिकेट प्रशंसक उनको पसंद करते हैं।"
पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) का 19 फ़रवरी से 9 मार्च तक पाकिस्‍तान में पूरी चैंपियंस ट्रॉफ़ी कराने का इरादा है। उन्‍हें भारत के सभी मैच लाहौर में कराने का प्रस्‍ताव भी दिया है, जो भारतीय बॉर्डर से नज़दीक है जिससे सामान और सुरक्षा संबंधी समस्याएं कम जटिल हो जाएंगी। PCB ने साथ ही कहा कि वे 17,000 वीज़ा भी भारतीय प्रशंसकों को जारी करेंगे जो अपनी टीम के साथ रहना चाहते हैं। फ़ाइनल के साथ सेमीफ़ाइनल भी लाहौर में होगा अगर भारत क्‍वाल‍िफ़ाई करता है।
पाकिस्‍तान के ऑस्‍ट्रेलिया के ख़‍िलाफ़ होने वाले छह वनडे और T20आई दौरे से पहले सोमवार को अकरम को उम्‍मीद थी कि चैंपियंस ट्रॉफ़ी के लिए भारतीय टीम पाकिस्‍तान आएगी।
उन्‍होंने कहा, "इंसान दर इंसान संपर्क इस समय और इस उम्र में बेहद अहम है। मेरी राय में सोशल मीडिया के जमाने में दुनिया भर में बहुत नकारात्‍मकता है और मुझे लगता है कि अगर भारत आएगा तो यह क्रिकेट के लिए अच्‍छा होगा और यह पाकिस्‍तान के लिए भी अच्‍छा होगा।"
भारतीय टीम 2008 से पाकिस्‍तान में कोई अंतर्राष्‍ट्रीय मैच नहीं खेली है और और माना जाता है कि चैंपियंस ट्रॉफ़ी के किसी भी हिस्से को बाहर ले जाने की स्थिति में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) सबसे संभावित विकल्प है। BCCI ने पिछले साल एशिया कप के लिए पाकिस्तान में टीम नहीं भेजी थी, जिसके कारण टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल में स्थानांतरित कर दिया गया था और भारत के मैच सह‍ित बाद के चरण श्रीलंका में खेले गए थे।
पिछले साल पाकिस्‍तान की टीम वनडे विश्‍व कप खेलने भारत आई थी लेकिन सेमीफ़ाइनल में जगह नहीं बना पाई थी।
इस महीने की शुरुआत में, ECB के मुख्य कार्यकारी रिचर्ड गोल्ड और अध्यक्ष रिचर्ड थॉम्पसन ने कहा था कि अगर भारत पाकिस्तान की यात्रा नहीं करता है तो "बहुत सारे अलग-अलग विकल्प उपलब्ध हैं", जिससे हाइब्रिड मॉडल के इस्तेमाल की संभावना बढ़ गई है। लेकिन उन्होंने स्पष्ट किया कि भारत की भागीदारी के बिना चैंपियंस ट्रॉफ़ी का आयोजन कोई विकल्प नहीं है क्योंकि "भारत का चैंपियंस ट्रॉफ़ी में ना खेलना क्रिकेट के हित में नहीं होगा।"
चैंपियंस ट्रॉफ़ी में आठ टीम खेलेंगी और दो ग्रुप में होंगी, जिसमें से चार टीम सेमीफ़ाइनल में जाएंगी और इसके बाद फ़ाइनल होगा। टूर्नामेंट में भाग लेने वाली टीम अफ़ग़ानिस्‍तान, ऑस्‍ट्रेलिया, बांग्‍लादेश, इंग्‍लैंड, भारत, न्‍यूज़ीलैंड, पाकिस्‍तान और साउथ अफ़्रीका हैं।

ऐलेक्‍स मैल्‍कम ESPNcricinfo में एसोसिएट एडिटर हैं।