मैच (12)
IPL (2)
Women's One-Day Cup (1)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
PSL (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
ख़बरें

WPL 2025 : RCB प्लेऑफ़ में कैसे पहुंच सकती है? क्या DC टॉप पर ख़त्म करने की सबसे बड़ी दावेदार है?

DC, जायंट्स और MI सीधे फ़ाइनल में पहुंचने की दौड़ में हैं

Danni Wyatt-Hodge and Smriti Mandhana got RCB's chase off to a blinding start, Delhi Capitals vs Royal Challengers Bengaluru, WPL 2025, Vadodara, February 17, 2025

RCB ने इस बार शुरुआत अच्छी की थी लेकिन घरेलू मैदान पर उन्होंने अपने चारों मैच गंवा कर ख़ुद को मुश्किल में डाल दिया है  •  BCCI

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने अपने ख़िताब बचाने के अभियान की शुरुआत गुजरात जायंट्स के ख़िलाफ़ रिकॉर्ड 202 रनों के लक्ष्य का पीछा कर जीत के साथ की थी। इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स (DC) के ख़िलाफ़ एक आरामदायक आठ विकेट की जीत दर्ज की। लेकिन उसके बाद बेंगलुरु में अपने घरेलू मैदान पर लगातार चार मैच हारने के कारण वे लीग स्टेज से बाहर होने की कगार पर हैं।
RCB के पास छह मैचों में चार अंक हैं। उनकी टीम अपने आख़िरी दो मुक़ाबलों - यूपी वॉरियर्ज़ (UPW) और मुंबई इंडियंस (MI) के ख़िलाफ़ जीत दर्ज कर अधिकतम आठ अंकों तक पहुंच सकती है। जायंट्स और MI पहले से ही आठ अंकों पर हैं, जबकि DC दस अंकों के साथ RCB की पहुंच से बाहर हैं। भले RCB अंक तालिका में काफ़ी पीछे है, लेकिन उनकी किस्मत अभी भी उनके हाथों में है। अब तक DC ने प्लेऑफ़ में अपनी जगह पक्की कर ली है, जबकि यूपी वॉरियर्ज़ की प्लेऑफ़ में पहुंचने की संभावना खत्म हो चुकी है।
RCB के लिए 'करो या मरो' की स्थिति
RCB की WPL 2025 के प्लेऑफ़ में पहुंचने की उम्मीदें शनिवार को यूपी वॉरियर्ज़ के ख़िलाफ़ हार के साथ ही खत्म हो सकती हैं। लेकिन अगर वे यह मैच जीत जाते हैं, तो उन्हें MI और जायंट्स के बीच होने वाले मुकाबले पर नज़र रखनी होगी, ताकि वे समझ सकें कि प्लेऑफ़ के लिए क्वालीफ़ाई करने के लिए उन्हें किस टीम के नेट रन रेट (NRR) पीछे छोड़ना होगा। फ़िलहाल जायंट्स का NRR MI से बेहतर है, और RCB के लिए एक और राहत की बात यह है कि उनका आख़िरी मुकाबला MI के ख़िलाफ़ ही होगा।
RCB वर्तमान में MI के NRR से लगभग 60 रन पीछे है, लेकिन अगर वे यूपी वॉरियर्ज़ को 10 रनों से हरा देते हैं और MI जायंट्स से 10 रनों से हार जाती है, तो RCB को MI के ख़िलाफ़ सिर्फ 20 रन से जीत दर्ज करनी होगी। हालांकि, जायंट्स को पीछे छोड़ना RCB के लिए अधिक मुश्किल होगा - अगर जायंट्स MI से केवल 10 रन से हारते हैं, तो RCB को यूपी वॉरियर्ज़ और MI दोनों के ख़िलाफ़ कुल मिलाकर लगभग 62 रन के अंतर से जीत दर्ज करनी होगी।
क्या दिल्ली कैपिटल्स सीधे फ़ाइनल में पहुंच चुकी है?
DC ने लीग चरण को टेबल टॉपर के रूप में समाप्त किया और पांच जीत दर्ज कीं, लेकिन लगातार तीसरे सीज़न के लिए सीधे फाइनल में पहुंचने की उनकी राह अब भी पूरी नहीं हुई है। MI और जायंट्स दोनों ही उन्हें पीछे छोड़ सकते हैं। अगर MI अपने दोनों मैच जीत जाती है, तो वे टॉप पर पहुंच सकते हैं, जबकि जायंट्स भी MI को बड़े अंतर से हराकर DC से आगे निकल सकते हैं।
DC के NRR को पार करने के लिए जायंट्स को MI के ख़िलाफ़ 17 रनों या 12 गेंदों (अगर पहली पारी का स्कोर 180 रन हो) से जीत दर्ज करनी होगी। दूसरी ओर MI लगभग 30 रन DC से पीछे हैं, जिसका मतलब यह है कि अगर वे अपने दो मैचों में से एक को 10 रनों से हारते हैं, तो उन्हें दूसरे मैच में लगभग 40 रनों से जीत दर्ज करनी होगी।