मैच (7)
IPL (2)
विश्व कप लीग 2 (1)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
Women's One-Day Cup (3)
ख़बरें

फिर से शुरू हो सकता है CLT20 लीग

BCCI, ECB और CA के बीच इस संदर्भ में चर्चा चल रही है

Mumbai Indians pose with the Champions League trophy, Mumbai Indians v Rajasthan Royals, Final, Champions League 2013, Delhi, October 6, 2013

चैंपियंस लीग ट्रॉफ़ी के साथ मुंबई इंडियंस की टीम (फ़ाइल फ़ोटो)  •  BCCI

अपने पिछले संस्करण के दस साल बाद चैंपियंस लीग टी20 (CLT20) टूर्नामेंट को एक बार फिर से शुरू किए जाने की चर्चा ज़ोरों पर हैं। इस टी20 टूर्नामेंट को पुनर्जीवित करने के लिए ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और भारत के क्रिकेट बोर्डों के बीच "सक्रिय बातचीत" जारी है। यह बात क्रिकेट विक्टोरिया के सीईओ निक कमिंस ने कही है। उन्होंने यह भी कहा कि मौजूदा क्रिकेट कैलेंडर के व्यस्त शेड्यूल में इस टूर्नामेंट के लिए समय निकाल पाना सबसे चुनौतीपूर्ण कार्य होगा।
कमिंस ने मंगलवार को मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान कहा, "मुझे लगता है कि चैंपियंस लीग अपने समय से काफ़ी पहले ही आयोजित कर दिया गया था। उस समय टी20 क्रिकेट पर्याप्त रूप से परिपक्व नहीं हुआ था। मुझे लगता है कि अब वह समय आ गया है। मुझे इस बात की जानकारी है कि चैंपियंस लीग के बारे में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA), ECB और BCCI के बीच सक्रिय बातचीत चल रही है। अभी पूरा मामला एक ऐसे टाइम विंडो की तलाश करने पर अटका हुआ है, जहां पर इस टूर्नामेंट के आयोजन करने के लिए सही समय मिल जाए। अभी कई ICC टूर्नामेंट खेले जाने वाले हैं। ऐसा भी हो सकता है कि पहले महिला टीमों का टूर्नामेंट हो, जिसमें WPL, WBBL और द हंड्रेड की टीमें हिस्सा लें।"
CLT20 का पिछला संस्करण 2014 में भारत में आयोजित किया गया था। उस संस्करण के फ़ाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने बेंगलुरु में खेले गए फ़ाइनल मैच में में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को हराकर ख़िताब जीता था। यह संस्करण टूर्नामेंट का छठा साल था, जिसमें भारत से तीन टीमें, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ़्रीका से दो-दो और पाकिस्तान, वेस्टइंडीज़ और न्यूज़ीलैंड से एक-एक टीमें शामिल हुई थीं।
छह संस्करणों में इस टूर्नामेंट को चार बार भारत में और दो बार साउथ अफ़ीका में आयोजित किया गया था। CSK और मुंबई इंडियंस (MI) ने इस टूर्नामेंट को दो-दो बार और न्यू साउथ वेल्स और सिडनी सिक्सर्स ने एक-एक बार जीता था।
कमिंस ने कहा कि वह CLT20 को फिर से शुरू करने के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ निक हॉकली के साथ बातचीत कर रहे हैं और BCCI सचिव जय शाह को इस विषय के बारे में अधिक जानकारी होगी।
कमिंस ने कहा, "मैं चैंपियंस लीग के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ निक हॉकली से लगातार बात कर रहा हूं क्योंकि मुझे लगता है कि इस टूर्नामेंट को फिर से आयोजित करना काफ़ी महत्वपूर्ण है। इस संदर्भ में शायद जय शाह से भी कुछ सवाल पूछे जा सकते हैं। हालांकि निश्चित रूप क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की नज़र से इस टूर्नामेंट को फिर से आयोजित करने के लिए काफ़ी सकारात्मक हैं। मुझे लगता है कि क्रिकेट के विकास में यह अगला कदम होगा।"
कमिंस ने आगे कहा, "हमने अभी भी यह तय नहीं किया है कि कौन सी लीग सबसे अच्छी है। IPL, PSL या BBL? मेलबर्न स्टार्स को कराची किंग्स या मुंबई इंडियंस के साथ मैच खेलना होगा। आप ख़ुद देख सकते हैं कि चैंपियंस लीग फुटबॉल के लिए क्या करती है। विश्व कप एक बेहतरीन टूर्नामेंट है लेकिन चैंपियंस लीग की भी काफ़ी मायने रखती है।
"फुटबॉल में 90 के दशक में क्लब बनाम देश को लेकर माहौल काफ़ी गर्म हुआ था। हालांकि उन्होंने लीग के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल को अस्तित्व में लाने का एक रास्ता खोज लिया। इस समय क्रिकेट इसी दौर से गुजर रहा है। हर देश को एक टी20 लीग रखने का अधिकार है, चाहे वह नेपाल हो या आयरलैंड।
"वास्तविकता यह है कि दुनिया में कोई टी20 प्रतियोगिता ऐसी नहीं है जिसमें दुनिया के सभी सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हों। भारतीय खिलाड़ी IPL के अलावा कोई और लीग नहीं खेलते, वहीं IPL में पाकिस्तान के खिलाड़ी नहीं हैं। चैंपियंस लीग सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को एक-दूसरे के ख़िलाफ़ किसी टी20 लीग में खेलने का बेहतर मंच प्रदान करेगा।"