ख़बरें

ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ त्रिकोणीय सीरीज़ के लिए न्यूज़ीलैंड टीम में ऐडम मिल्न की वापसी

टीम में बेवन जैकब्स को भी जगह लेकिन विलियमसन और फ़र्ग्यूसन गैरमौज़ूद

Adam Milne celebrates Steve Smith's wicket, New Zealand vs Australia, 3rd T20I, Auckland, February 25, 2024

ऐडम मिल्न एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय वापसी कर चुके हैं  •  Getty Images

न्यूज़ीलैंड ने अगले महीने जिम्बाब्वे में होने वाली T20I त्रिकोणीय सीरीज़ के लिए ऐडम मिल्न और बेवन जैकब्स को अपनी टीम में शामिल किया है, लेकिन टीम में केन विलियमसन और लॉकी फ़र्ग्यूसन की गैरमौज़ूदगी रहेगी क्योंकि नए मुख्य कोच रॉब वॉल्टर 2026 T20 विश्व कप की तैयारियां शुरू करना चाह रहे हैं।
विलियमसन फ़िलहाल मिडिलसेक्स के साथ हैं और बाद में लंदन स्पिरिट के लिए हंड्रेड में खेलेंगे। उन्होंने इस दौरे के लिए खुद को अनुपलब्ध बताया है, जबकि फ़र्ग्यूसन को वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत आराम दिया गया है। काइल जेमीसन भी टीम में नहीं हैं क्योंकि वह अपने पहले बच्चे के जन्म का इंतज़ार कर रहे हैं और बेन सीयर्स को साइड इंजरी हुई है।
मिल्न ने आखिरी बार फ़रवरी 2024 में T20I खेला था और टखने की सर्जरी के कारण पिछले विश्व कप में जगह बनाने से चूक गए थे। वह मेजर लीग क्रिकेट (MLC) में टेक्सास सुपर किंग्स के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और चार मैचों में नौ विकेट ले चुके हैं।
बेवन जैकब्स को पहली बार क्रिसमस के दौरान श्रीलंका के खिलाफ T20I सीरीज़ के लिए बुलाया गया था, जब उन्हें IPL नीलामी में मुंबई इंडियंस ने चौंकाते हुए चुना था।
कई खिलाड़ी जैसे ग्लेन फ़िलिप्स, रचिन रविंद्र और कप्तान मिचेल सैंटनर, पाकिस्तान के ख़िलाफ़ मार्च में हुई सीरीज़ से चूकने के बाद वापसी कर रहे हैं, क्योंकि वे IPL में व्यस्त थे। हालांकि डेवन कॉन्वे को टीम में जगह नहीं मिली है।
वॉल्टर ने कहा, "मुझे लगता है कि इस दौरे के लिए हमारे पास एक मज़बूत टीम है और मैं टीम को एक साथ लाने और काम शुरू करने के लिए उत्साहित हूं। टीम में अच्छा अनुभव है और यह भी अच्छा है कि हम कुछ ऐसे खिलाड़ियों का स्वागत कर रहे हैं जो मार्च में IPL के कारण पाकिस्तान के ख़िलाफ़ नहीं खेल सके। यह T20 त्रिकोणीय सीरीज़ शानदार होनी चाहिए। साउथ अफ्रीका बहुत मजबूत टीम है और ज़िम्बाब्वे अपने घरेलू हालात में अच्छा खेलता है।"
वॉल्टर को इसे महीने की शुरुआत में सभी प्रारूपों के लिए न्यूज़ीलैंड का कोच नियुक्त किया गया है। उनके कोचिंग स्टाफ़ में ल्यूक रोंकी, जेकब ओरम और जेम्स फॉस्टर शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि यह T20I त्रिकोणीय सीरीज़ न्यूज़ीलैंड को "विभिन्न खिलाड़ियों और संयोजनों को आज़माने" का मौका देगी और विस्फोटक जैकब्स को डेब्यू करने का अवसर मिल सकता है।
उन्होंने कहा, "बेवन घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं और दुनिया भर की फ्रेंचाइज़ी लीगों में भी खेलने अनुभव प्राप्त किया है। तो यह उनके लिए टीम में लौटने और संभवतः खेलने का अच्छा मौका होगा।"
"वहीं ऐडम एक बहुत ही कुशल T20 गेंदबाज़ हैं। वह शुरुआत में गेंद से ख़ासा प्रभावी होते हैं और उनकी गति व उछाल अतिरिक्त लाभ देती है। लॉकी फ़र्ग्यूसन, बेन सीयर्स और काइल जेमीसन की गैरमौज़ूदगी में ऐडम जैसे अनुभवी खिलाड़ी पर भरोसा करना बहुत अहम है।"
"चूंकि T20 विश्व कप अब ज़्यादा दूर नहीं है, इसलिए हमारी आगामी सीरीज़ तैयारी के लिए बेहद अहम हैं। यह सीरीज़ हमें अपनी टीम की गहराई को परखने, नए खिलाड़ियों और संयोजनों को आज़माने का अवसर देती है, जो अच्छी टीमों के ख़िलाफ़ काम आ सकता है।"
न्यूज़ीलैंड का त्रिकोणीय सीरीज़ में पहला मुकाबला 16 जुलाई को हरारे में साउथ अफ्रीका के ख़िलाफ़ होगा, जो MLC फ़ाइनल के बस दो दिन बाद है। NZC ने कहा है कि अगर टीम के किसी सदस्य की भागीदारी में टकराव होता है और वे समय पर ज़िम्बाब्वे नहीं पहुंच पाते, तो उनके स्थान पर विकल्प बाद में घोषित किए जाएंगे।
T20I के बाद न्यूज़ीलैंड बुलवायो में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ दो टेस्ट मैच भी खेलेगा, जिसके लिए टीम बाद में घोषित की जाएगी।

न्यूज़ीलैंड पुरुष T20I टीम

मिचेल सैंटनर (कप्तान), फ़िन ऐलन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, जैकब डफ़ी, ज़ैकरी फ़ॉक्स, मैट हेनरी, बेवन जैकब्स, एडम मिल्न, डैरिल मिचेल, विल ओ'रूर्क, ग्लेन फ़िलिप्स, रचिन रविंद्र, टिम साइफ़र्ट, ईश सोढ़ी