मैच (18)
CPL (2)
दलीप ट्रॉफ़ी (2)
एशिया कप (2)
ENG vs SA (1)
WCPL (1)
County DIV1 (5)
County DIV2 (4)
SA-A vs NZ-A (1)
ख़बरें

ACB : बाहरी दबाव और राजनीतिक प्रभाव के सामने ना झुके क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया द्वारा तीसरी बार द्विपक्षीय श्रृंखला टाले जाने के बाद ACB ने निराशा व्यक्त की है

David Warner and Steven Smith racked up a century stand, Australia v Afghanistan, World Cup 2015, Group A, Perth, March 4, 2015

ACB ने अपने बयान में ICC की अनुमति का भी हवाला दिया है  •  Associated Press

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा एक बार फिर द्विपक्षीय श्रृंखला टाले जाने पर अफ़ग़ानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने निराशा व्यक्त की है।
ACB ने अपने एक बयान में कहा, "ACB ऑस्ट्रेलिया की सरकार से अपनी नीतियों को क्रिकेट बोर्ड पर ना थोपने की अपील करता है। इसके बजाय ऑस्ट्रेलियाई सरकार को अन्य क्षेत्रों में क्रिकेट के विकास की ओर ध्यान देना चाहिए। ACB के टॉप मैनेजमेंट ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से चर्चा भी की थी और वैकल्पिक समाधान तलाशने का प्रयास भी किया था।"
मंगलवार को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने देश की सरकार के परामर्श पर, महिलाओं के अधिकारों की हनन का हवाला देते हुए किसी तथस्थ स्थान पर भी अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ तीन टी20 मैचों की श्रृंखला खेलने से इनकार कर दिया।
यह श्रृंखला ICC के भविष्य दौरा कार्यक्रम का हिस्सा है लेकिन इसके बावजूद ऑस्ट्रेलिया ने तीसरी बार अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ द्विपक्षीय श्रृंखला खेलने से इनकार कर दिया है। अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान की हुकूमत आने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 2021 में अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ एक टेस्ट मैच और 2023 में वनडे श्रृंखला खेलने से भी इनकार कर दिया था।
ACB ने कहा कि वनडे श्रृंखला को ख़ुद ICC ने मंज़ूरी दी थी। उस दौरान क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का डेलिगेशन भी मौजूद था और उन्होंने तय समय पर मैच खेले जाने को लेकर हामी भी भरी थी। ACB ने कड़ा विरोध जताते हुए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से उसके पूर्ण सदस्य देश होने के तथ्य को सम्मान देने और राजनीतिक प्रभाव के आगे झुकने के बजाय वैकल्पिक समाधान तलाशने की मांग की है।
ACB ने दुनिया भर में तटस्थ और राजनीति से मुक्त क्रिकेट खेले जाने के अपने स्टैंड को दोहराया और यह भी कहा कि वह क्रिकेट को राजनीतिक प्रभाव से मुक्त रखने के लिए बातचीत के लिए भी तैयार है।