ग्लेन मैक्सवेल के बाद मिचेल मार्श भी हुए इंग्लैंड के ख़िलाफ़ मैच से बाहर
ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, व्यक्तिगत कारणों से पर्थ लौटा ऑलराउंडर
ESPNcricinfo स्टाफ़
02-Nov-2023
मिचेल मार्श पर्थ के लिए रवाना हो चुके हैं • Getty Images
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिचेल मार्श व्यक्तिगत कारणों से अपने घर पर्थ के लिए रवाना हो चुके हैं और वह इंग्लैंड के ख़िलाफ़ मैच में नहीं खेलेंगे, जो कि अहमदाबाद में शनिवार को खेला जाएगा।
इससे पहले ग्लेन मैक्सवेल भी गॉल्फ़ खेलने के दान चोटिल हो गए थे और वह भी इंग्लैंड के ख़िलाफ़ मैच से बाहर हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने गुरुवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी। अभी उनके लौटने की तारीख़ तय नहीं है।
जांघ की चोट से उबर रहे मार्कस स्टॉयनिस उनकी जगह ले सकते हैं, जो ऑस्ट्रेलिया के पिछले दो मैचों का हिस्सा नहीं थे। वहीं कैमरन ग्रीन और मार्नस लाबुशेन भी मध्य क्रम में बने रहेंगे। ऑस्ट्रेलिया के पास अब सिर्फ़ 13 फ़िट खिलाड़ी बचे हैं, जिसमें दो अतिरिक्त नाम तेज़ गेंदबाज़ शॉन ऐबट और विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऐलेक्स कैरी हैं।
मार्श की जगह पर स्टीव स्मिथ नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी करते हुए दिखाई दे सकते हैं।