मैच (12)
CPL 2024 (2)
T20 Blast (3)
IRE Women vs ENG Wome (2)
दलीप ट्रॉफ़ी (2)
ENG v AUS (1)
RHF Trophy (2)
ख़बरें

भारत, श्रीलंका और UAE को महिला T20 विश्व कप के लिए वैकल्पिक स्थल के रूप में चिन्हित किया गया

बांग्लादेश ए टीम की पाकिस्तान यात्रा को भी अगले 48 घंटों के लिए रोक दिया गया है

मोहम्मद इसाम और नागराज गोलापुड़ी
05-Aug-2024
Anti-government protestors display Bangladesh's national flag after storming prime minister Sheikh Hasina's residence, Dhaka, August 5, 2024

सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री शेख हसीना के आवास पर धावा बोलने के बाद बांग्लादेश का राष्ट्रीय ध्वज लहराया  •  AFP/Getty Images

इस साल के अंत में महिला T20 विश्व कप का आयोजन बांग्लादेश में होने वाला है। हालांकि वहां की राजनीतिक परिस्थितियों को देखते हुए, इस बात की भी संभावना है कि इस वैश्विक टूर्नामेंट को किसी और देश में आयोजित कराया जाए। इस तरह की परिस्थिति से निपटने के लिए ICC ने भारत, UAE और श्रीलंका को वैकल्पिक स्थल के रूप में चिन्हित किया है।
बांग्लादेश में पिछले कुछ हफ़्तों से सरकार विरोधी आंदोलन चल रहा है, जिसमें कई लोगों की मौत हो गई है। मामला यहां तक पहुंच गया कि सोमवार को प्रधानमंत्री शेख़ हसीना ने इस्तीफ़ा दे दिया और भारत आ गईं। फ़िलहाल सेना प्रमुख जनरल वेकर-उज़-ज़मान ने अंतरिम सरकार की स्थापना के उद्देश्य से कार्यभार संभाला है। प्रदर्शनकारियों द्वारा नष्ट की गई हसीना की अवामी लीग पार्टी के सदस्यों की संपत्तियों में ढाका से लगभग 150 किलोमीटर दूर नरैल में बांग्लादेश के पूर्व कप्तान मशरफ़े मुर्तजा का आवास भी शामिल था।
तय शेड्यूल के अनुसार दस टीमों का महिला टूर्नामेंट 3-20 अक्तूबर तक आयोजित होने वाला है, लेकिन ICC ने अनौपचारिक रूप से वैकल्पिक स्थानों का चयन कर लिया है।
ICC के एक अधिकारी ने सोमवार को कहा कि बांग्लादेश की स्थिति पर नज़र रखी जा रही है और सभी विकल्प खुले रखे गए हैं। ICC के बयान में कहा गया, "ICC बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड [BCB], उनकी सुरक्षा एजेंसियों और हमारे अपने स्वतंत्र सुरक्षा सलाहकारों के साथ इस पूरे स्थिति की निगरानी कर रही है। हमारी प्राथमिकताओं में सभी प्रतिभागियों की सुरक्षा और उनकी देख-रेख शामिल है।"
सोमवार के घटनाक्रम के बाद ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और भारत की सरकारों ने अपने नागरिकों को बांग्लादेश जाने के ख़िलाफ़ यात्रा सलाह जारी की है। यह तीनों देश T20 विश्व कप का भी हिस्सा हैं।
ESPNcricinfo को पता चला है कि ICC ने वैकल्पिक स्थल के विकल्पों पर काम करना शुरू कर दिया है। भारत और श्रीलंका अल्प सूचना पर बहुराष्ट्रीय टूर्नामेंट की मेज़बानी करने में सक्षम हैं। इसके बावजूद भी कुछ प्रश्न बने हुए हैं। श्रीलंका के साथ अक्तूबर में बारिश का ख़तरा है, जबकि भारत के साथ पाकिस्तान टीम के लिए वीज़ा का मुद्दा बाधा बन सकता है।
इस बीच BCB ने शाहीन्स के साथ खेले जाने वाली सीरीज़ के लिए बांग्लादेश ए टीम की पाकिस्तान यात्रा को "48 घंटे" के लिए स्थगित कर दिया है। ढाका हवाई अड्डा सोमवार को शाम 6 बजे से आधी रात तक बंद था और यह निश्चित नहीं है कि निर्धारित यात्रा मंगलवार को भी संभव हो पाएगा या नहीं।
PCB ने सोमवार को एक बयान में कहा, "BCB ने PCB को पुष्टि की है कि अप्रत्याशित परिस्थितियों के कारण उनकी पुरुष 'ए' क्रिकेट टीम के इस्लामाबाद रवाना होने में 48 घंटे की देरी हो गई है। BCB और PCB पिछले दो दिनों से नियमित संपर्क में है। आगे के विवरण के साथ वह नई यात्रा विवरण के लिए BCB के संपर्क में है। बांग्लादेश 'ए' क्रिकेट टीम को 10 से 27 अगस्त तक दो चार दिवसीय और तीन 50 ओवर के मैच खेलने के लिए इस्लामाबाद आने वाली थी।"
बांग्लादेश की सीनियर टीम 17 अगस्त को पाकिस्तान के लिए रवाना होने वाली है। अभी तक इस कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। ESPNcricinfo को पता चला है कि PCB ने BCB को सुझाव दिया है कि बांग्लादेश टेस्ट टीम को पहले ही पाकिस्तान भेज दिया जाए ताकि वे 21 अगस्त से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज़ से पहले रावलपिंडी में प्रशिक्षण और अभ्यास कर सकें। BCB ने इस संदर्भ में PCB को अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है।
सरकार के गद्दी छोड़ने या गिरने की आख़िरी घटना जनवरी 2007 में हुई थी, जिसके कारण राष्ट्रीय खेल परिषद ने BCB के निदेशक मंडल को भंग कर दिया था और एक अंतरिम निकाय की नियुक्ति की थी।
इससे पहले कोविड 19 ICC ने 2021 में किसी वैश्विक टूर्नामेंट को वैकल्पिक स्थल पर स्थानांतरित किया था, जब पुरुषों के T20 विश्व कप को कोविड-19 महामारी के कारण भारत से बाहर यूएई और ओमान में स्थानांतरित कर दिया गया था।