मैच (13)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
BAN-A vs NZ-A (1)
County DIV1 (4)
County DIV2 (2)
Women's One-Day Cup (4)
ख़बरें

चैंपियंस ट्रॉफ़ी का हाइब्रिड मॉडल PCB को बिल्कुल नहीं स्वीकार

PCB ने ICC से मांग की है कि BCCI लिखित में दे स्पष्टीकरण

Indian and Pakistani fans fly their flags, India vs Pakistan, Men's World Cup 2023, Ahmedabad, October 14, 2023

पाकिस्तान ने पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारत की यात्रा की थी  •  Getty Images

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने चैंपियंस ट्रॉफ़ी के संबंध में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) को पत्र लिखकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से लिखित में स्पष्टीकरण मुहैया कराने की मांग की है। PCB ने ICC से कहा है कि वह लिखित में BCCI से यह जवाब मांगे कि वह पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफ़ी नहीं खेलना चाहती है और इसके साथ ही BCCI पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफ़ी ना खेलने का कारण भी बताए।
शुक्रवार को ICC ने PCB को बताया था कि भारत की सरकार ने BCCI को पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफ़ी खेलने की अनुमति नहीं दी है।
ICC ने यह सूचना टूर्नामेंट शुरू होने से 100 दिन पहले लाहौर में आयोजित होने वाले टूर्नामेंट की उलटी गिनती से संबंधित लॉन्च कार्यक्रम के तीन दिन पहले दी थी। ऐसे में टूर्नामेंट को लेकर पनपी असमंजस की स्थिति के चलते इस कार्यक्रम को भी स्थगित कर दिया गया है।
वर्तमान समय में PCB अपने रुख़ पर क़ायम है और वह चाहती है कि पूरे टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्तान में ही हो। PCB के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने ESPNcricinfo से कहा कि हाइब्रिड मॉडल पर विचार करने का सवाल ही पैदा नहीं होता। एशिया कप 2023 का आयोजन इस मॉडल पर हो चुका है। इस स्थिति में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) का दूसरे वेन्यू के रूप में उपयोग किए जाने की अटकलें हैं लेकिन PCB ने इसे ख़ारिज कर दिया है। आठ टीमों वाला यह टूर्नामेंट 19 फ़रवरी से 9 मार्च तक लाहौर, कराची और रावलपिंडी में खेला जाना है।
PCB के इस रुख़ के साथ ही इस बात का एहसास भी अब धीरे धीरे बढ़ रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफ़ी के आयोजन के मामले में अब ख़ुद पाकिस्तान की सरकार शामिल हो गई है और इस संबंध में अंतिम निर्णय अब PCB के हाथ में नहीं है।
PCB अपने रुख़ से पीछे हटने को तैयार नहीं है क्योंकि पिछले साल एशिया कप को हाइब्रिड मॉडल पर आयोजित कराने के लिए मजबूर होने से बोर्ड व्यथित है। इसके साथ ही पाकिस्तान को पिछले साल वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत की यात्रा भी करनी पड़ी थी। PCB ने यह निर्णय सरकार की सलाह के बाद लिया था और काफ़ी विरोध के बाद उन्हें अनुमति भी मिल गई थी, इस उम्मीद से कि इसके चलते चैंपियंस ट्रॉफ़ी के लिए भारत को पाकिस्तान का दौरा कराने में मदद मिलेगी।
पाकिस्तान में इस समय वही सरकार है और देश की सरकार में मंत्री और अहम चेहरा मोहसिन नक़वी इस समय PCB के चेयरमैन भी हैं।
PCB ने यह बात भी सामने रखी है कि पाकिस्तान को तीन साल पहले ही इस टूर्नामेंट की मेज़बानी दी गई थी और उस समय किसी तरह का विरोध नहीं हुआ था। ऐसा माना जा रहा है कि अक्तूबर में हुई बोर्ड मीटिंग्स के दौरान PCB ने प्रोग्रेस रिपोर्ट भी प्रदान की थी, जिसमें 11 नवंबर को आयोजित होने वाले लॉन्च इवेंट का भी ज़िक्र किया गया था, तब भी किसी तरह की चिंता नहीं जताई गई थी।
इस मामले पर टिप्पणी के लिए ICC से संपर्क साधा गया है।

उस्मान समीउद्दीन ESPNcricinfo में सीनियर एडिटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के कंसल्टेंट सब एडिटर नवनीत झा ने किया है।