मैच (18)
दलीप ट्रॉफ़ी (2)
CPL (2)
एशिया कप (2)
ENG vs SA (1)
WCPL (1)
County DIV1 (5)
County DIV2 (4)
SA-A vs NZ-A (1)
ख़बरें

इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ स्टीवन फ़िन का संन्यास

घुटने की चोट से परेशान थे तीन बार के ऐशेज़ विजेता

Steven Finn ended his wait for a wicket when Misbah-ul-Haq was caught behind, England v Pakistan, 3rd Investec Test, Edgbaston, 5th day, August 7, 2016

स्टीवन फ़िन ने 125 टेस्ट विकेटों के साथ कुल 570 प्रथम श्रेणी विकेट लिए  •  Getty Images

इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ स्टीवन फ़िन ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। घुटने की चोट के कारण वह 2023 के अधिकतर हिस्से में ऐक्शन से बाहर थे और इसके कारण उन्हें 18 साल के करियर का अंत करना पड़ा।
34 वर्षीय फ़िन ने कहा, "मैं पिछले 12 महीने से अपने शरीर से लड़ाई लड़ रहा था और मुझे स्वीकार करना पड़ेगा कि मैं इससे हार गया हूं। मैं अपने आपको भाग्यशाली महसूस करता हूं कि 2005 में मिडिलसेक्स के लिए डेब्यू करने के बाद मैं अब तक लगातार क्रिकेट खेलता रहा। हालांकि यह उबड़-खाबड़ यात्रा रही, लेकिन यह सफ़र करके मुझे अच्छा लगा।"
फ़िन ने इंग्लैंड के लिए 2010 में बांग्लादेश के ख़िलाफ़ डेब्यू करने के बाद कुल 36 टेस्ट, 69 वनडे और 21 टी20आई खेले। उन्होंने 2010-11 की ऐशेज़ जीत में 14 और 2015 की ऐशेज़ जीत में 12 विकेट लिए। टेस्ट में उनके नाम 125, वनडे में 102 और टी20 में 27 विकेट हैं।