भारतीय टीम के मुख्य कोच
गौतम गंभीर को विश्वास है कि
चैंपियंस ट्रॉफ़ी में
रोहित शर्मा और
विराट कोहली भारतीय टीम के लिए बड़ी भूमिका निभाएंगे। गंभीर का मानना है कि मौजूदा समय में भले ही यह खिलाड़ी अच्छे फ़ॉर्म में ना चल रहे हों लेकिन इनके पास अभी भी टीम को देने के लिए बहुत कुछ है।
BCCI के वार्षिक पुरस्कार समारोह में गंभीर ने कहा, "मुझे लगता है कि ड्रेंसिग रूम में विराट और रोहित दोनों की मौजूदगी महत्वपूर्ण है, भारतीय क्रिकेट के लिए भी यह दोनों बेहद ख़ास हैं। वे चैंपियंस ट्रॉफ़ी में बड़ी भूमिका अदा करेंगे।
और मैंने यह बात पहली भी कही है कि इन दोनों ही खिलाड़ियों में काफ़ी भूख बची हुई है और उनके भीतर देश के लिए खेलने और अच्छा प्रदर्शन का जज़्बा है।"
गंभीर ने कहा कि भारत के पास चैंपियंस ट्रॉफ़ी में सांस लेने का भी वक़्त नहीं होगा क्योंकि इस टूर्नामेंट में सिर्फ़ तीन लीग मैच हैं।
"50 ओवर वर्ल्ड कप की तुलना में चैंपियंस ट्रॉफ़ी की चुनौती काफ़ी अलग है क्योंकि इसमें हर मैच महत्वपूर्ण है और एक भी ग़लती भारी पड़ सकती है। मुझे उम्मीद है कि हम च्छी शुरुआत करेंगे क्योंकि अगर टूर्नामेंट जीतना है तो आपको पांचों मैच जीतने होंगे।"
23 फ़रवरी को दुबई में होने वाले भारत पाकिस्तान मैच को लेकर जारी चर्चा पर गंभीर ने कहा कि उनकी टीम हर मैच को समान रूप से ही लेगी।
गंभीर ने कहा, "देखिए, हम चैंपियंस ट्रॉफ़ी यह सोचकर खेलने नहीं जाएंगे कि 23 का मैच हमारे लिए ज़्यादा ज़रूरी है। मेरे अनुसार सभी पांच मैच ज़रूरी हैं। हमारा लक्ष्य यही है कि हम दुबई जाएं और चैंपियंस ट्रॉफ़ी अपने नाम करें। जब भारत और पाकिस्तान मैच होता है तो ज़ाहिर तौर पर लोगों की भावनाएं काफ़ी ऊपर होती हैं लेकिन अंत में यह एक अन्य मैच जैसा ही है।"
गंभीर ने रोहित और कोहली के सबसे छोटे प्रारूप से संन्यास के बाद दल में नए विचार लाने के लिए T20I कप्तान सूर्यकुमार यादव की भी तारीफ़ की।
गंभीर ने कहा, "जब निस्वार्थ भाव और निर्भीकता की बात आती है तो मैं और सूर्या एक ही तरह का विचार साझा करते हैं। लेकिन हां, हमें अभी एक T20 टीम के साथ ही अन्य प्रारूप में भी और बेहतर करना है। लेकिन मुझे लगता है कि यह लोग वाकई कमाल हैं, उनके पास कौशल है, योग्यता है और क्षमता है। पिछले छह महीने में जो इन लोगों ने किया है वह अविश्वसनीय है। टीम का आधार निस्वार्थ भाव और निर्भीकता पर आधारित है और यह खिलाड़ी इसी सोच के साथ आगे बढ़े भी हैं।"