मैच (13)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
QUAD T20 Series (MAL) (2)
PSL (1)
ख़बरें

बटलर के बाहर होने के बाद ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ वनडे की कप्तानी ब्रूक के हाथ

लिविंगस्‍टन की वापसी, लेकिन बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ जॉश हल चोट के कारण बाहर

Harry Brook reached his half-century off 45 balls but was the only England batter who looked comfortable, England vs Afghanistan, Men's ODI World Cup 2023, Delhi, October 15, 2023

हैरी ब्रूक पहली बार इंग्‍लैंड की वनडे टीम की कप्‍तानी करेंगे  •  Associated Press

ऑस्‍ट्रेलिया के ख़‍िलाफ़ पांच मैचों की वनडे सीरीज़ में जॉस बटलर के बाहर होने के बाद हैरी ब्रूक को पहली बार इंग्‍लैंड की कप्‍तानी सौंपी गई है। बटलर के चोटिल होने से लियम लिविंगस्‍टन को लाइफ़लाइन मिली है, जिनकी 50 ओवर क्रिकेट में वापसी हो रही है।
ब्रूक को लंबे समय के लिए इंग्‍लैंड के कप्‍तान के तौर पर ग्रूम किया गया है, वह 2018 में अंडर-19 विश्‍व कप में भी इंग्‍लैंड के कप्‍तान थे। वह 2022 में टी20 ब्‍लास्‍ट में यॉर्कशर के लिए चार मैचों में कप्‍तान रहे और इस साल द हंड्रेड में नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स की कप्‍तानी की। उनकी कप्‍तानी में टीम ने छह में से पांच मैच जीते लेकिन नॉकआउट स्‍टेज से मामूली अंतर से चूक गई।
श्रीलंका पर 2-1 से मिली टेस्‍ट सीरीज़ जीत में भी वह टीम के उपकप्‍तान थे, टीम प्रबंधन उनको लंबे समय के कप्‍तान के विकल्‍प के तौर पर देख रहा है। फ़‍िल सॉल्‍ट मौजूदा टी20 सीरीज़ में कप्‍तानी संभाल रहे हैं, जहां सीरीज़ 1-1 की बराबरी पर है।
लेकिन बटलर का टीम में नहीं होना उनके पिंडलियों की चोट के इतिहास को देखते हुए चिंता का विषय है। वह 2021 में भी चोट की वजह से श्रीलंका के ख़‍िलाफ़ सीरीज़ में नहीं खेल पाए थे, जबकि सात टी20 मैचों के पाकिस्‍तान दौरे पर भी नहीं गए थे, जिससे उनके 2022 विश्‍व कप में भाग लेने को लेकर संशय पैदा हो गया था।
जून में टी20 विश्‍व कप से इंग्‍लैंड के बाहर होने के बाद से वह कोई मैच नहीं खेले हैं, उनके टी20 ब्‍लास्‍ट के क्‍वार्टरफ़ाइनल में खेलने की उम्‍मीद थी लेकिन रिहैब की वजह से ऐसा नहीं हो सका। बटलर ऑस्‍ट्रेलिया के ख़‍िलाफ़ चल रही टी20 सीरीज़ में इंग्‍लैंड टीम के साथ हैं और उनके नवंबर में कैरेबियाई दौरे पर वापसी करने की उम्‍मीद है।
पहले दो T20I में लिविंगस्‍टन के प्रदर्शन को देखते हुए उनकी वनडे टीम में वापसी हुई है। उन्‍होंने छह ओवर में पांच विकेट लिए और शुक्रवार के मैच में 47 गेंद में 87 रनों की पारी खेली।
इंग्‍लैंड ने यह भी पुष्टि की कि बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ जॉश हल भी वनडे सीरीज़ का हिस्‍सा नहीं होंगे, क्‍योंकि पिछले सप्‍ताह द ओवल में टेस्‍ट डेब्‍यू के दौरान उनको चोट लगी थी। टीम के प्रवक्‍ता ने बताया कि उनकी अनुपस्थिति एहतियात के तौर पर हुई है। उनके पाकिस्‍तान दौरे को लेकर कोई संशय नहीं है।
पांच मैचों की वनडे सीरीज़ गुरुवार से ट्रेंट ब्रिज में शुरू होगी और 29 सितंबर तक चलेगी।
इंग्‍लैंड वनडे टीम : हैरी ब्रूक (कप्‍तान), जोफ़्रा आर्चर, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्स, जॉर्डन कॉक्‍स, बेन डकेट, विल जैक्‍स, लियम लिविंगस्‍टन, मैथ्‍यू पॉट्स, आदिल रशीद, फ़‍िल सॉल्‍ट जैमी स्मिथ, ऑली स्‍टोन, रीस टॉप्‍ली, जॉन टर्नर

मैट रॉलर ESPNcricinfo में असिस्‍टेंट एडिटर हैं।