मैच (7)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
BAN-A vs NZ-A (1)
Women's One-Day Cup (3)
ख़बरें

मुंबई रणजी खिलाड़ियों को अब मिलेगा दोगुना वेतन

BCCI के अलावा MCA भी देगा मैच फ़ीस

Mumbai celebrate their 42nd Ranji Trophy win, Mumbai vs Vidarbha, Ranji Trophy final, 5th day, Mumbai, March 14, 2024

मुंबई ने हाल ही में 42वां रणजी ख़िताब जीता था  •  PTI

मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) ने हाल ही में 42वीं बार रणजी ट्रॉफ़ी जीतने वाले सीनियर पुरुष खिलाड़ियों के लिए 100% वेतन बढ़ोतरी की घोषणा की है। अब वह भी BCCI के बराबर हर खिलाड़ी को प्रत्येक दिन का मैच फ़ीस देगी।
यह बढ़ोतरी 2024-25 सीज़न से लागू होगी। इस घोषणा के बाद खिलाड़ियों की आमदनी एक सीज़न में दोगुनी हो सकती है।
BCCI के नियमों के मुताबिक़ 40 से ऊपर प्रथम श्रेणी मैच खेलने वाले क्रिकेटरों को एक दिन के खेल के लिए 60,000 रुपए मिलते हैं। वहीं 21-40 मैच खेलने वालों के लिए यह आंकड़ा 50,000 रुपए है। 20 से कम मैच खेलने वाले खिलाड़ियों को एक दिन का 40,000 रुपये मिलते हैं।
उदाहरण के तौर पर सलामी बल्लेबाज़ भूपेन ललवानी ने मुंबई के लिए इस सीज़न सभी 10 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं और उन्हें मैच फ़ीस के रूप में 17 लाख 20 हज़ार रुपये मिलेंगे। वहीं इस नियम के लागू होने के बाद अगले सीज़न यह आंकड़ा उनके लिए 34.4 लाख रुपये हो सकता है।
इस महीने की शुरुआत में MCA ने रणजी ट्रॉफ़ी जीतने वाली टीम के लिए 5 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि की घोषणा की थी। यह BCCI के भी पुरस्कार राशि से भी ज़्यादा था। MCA के इस क़दम से उन खिलाड़ियों को लाभ मिलेगा, जिनके पास IPL कॉन्ट्रैक्ट नहीं है।
MCA के अध्यक्ष अमोल काले ने यह घोषणा करते हुए कहा, "जो खिलाड़ी रणजी ट्रॉफ़ी खेलते हैं, उनकी आमदनी अच्छी होनी चाहिए। मुंबई में रणजी ट्रॉफ़ी और लाल गेंद क्रिकेट का अपना ही महत्व है।"
मुंबई के पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर ने भी प्रथम श्रेणी क्रिकेटरों के वेतन और सुविधाएं बढ़ाने की मांग की थी। उन्होंने BCCI से घरेलू मैच फ़ीस को कम से कम दोगुना या तिगुना करने का अनुरोध किया था। उनका मानना था कि इससे रणजी ट्रॉफ़ी खेलने वाले खिलाड़ियों की संख्या बढ़ेगी।