मैच (7)
IPL (2)
विश्व कप लीग 2 (1)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
Women's One-Day Cup (3)
ख़बरें

28 अप्रैल से बांग्लादेश दौरे पर पांच टी20आई खेलेगी भारतीय महिला टीम

बांग्‍लादेश का पिछला दौरा भारत का विवादास्‍पद रहा था जहां हरमनप्रीत ने अंपायरिंग स्‍टैंडर्ड पर सवाल उठाए थे

Jemimah Rodrigues brought about some impetus to the India innings, Bangladesh vs India, 2nd women's ODI, Mirpur, July 19, 2023

भारत का पिछला दौरा रहा था विवादित  •  BCB

भारतीय महिला टीम 28 अप्रैल से बांग्‍लादेश दौरे पर पांच टी20आई खेलेगी, सभी मैच सिल्‍हट में होंगे।
तीन रात्रि मैच मुख्‍़य स्‍टेडियम में खेले जाएंगे जब‍िक दो मैच बाहरी वेन्‍यू पर होंगे। रात्रि मैच शाम 6.30 बजे से शुरू होंगे जबकि दिन के मैच दो बजे से होंगे।
भारतीय टीम इस सीरीज़ को 2024 टी20 विश्‍व कप की तैयार‍ियों के तौर पर देखेगी जो बांग्‍लादेश में ही सितंबर-अक्‍तूबर में होना है।
यह भारत का दो सालों में दूसरा बांग्‍लादेश का दौरा है और कुल मिलकार तीसरा। 2023 में भारत ने वहां पर तीन टी20आई और तीन वनडे खेले थे। उन्‍होंने टी20आई सीरीज़ 2-1 से जीती जबकि वनडे सीरीज़ 1-1 से टाई रही।
यह दौरा थोड़ा विवादास्‍पद तौर पर ख़त्‍म हुआ था जब तीसरे वनडे के बाद हरमनप्रीत कौर ने अंपायरों की आलोचना की थी। कैच आउट देने के बाद हरमनप्रीत ने स्‍टंप्‍स पर बल्‍ला मारा था और अंपायरिंग को दयनीय बताया था।
उन्‍होंने तब कहा था, "अगली बार जब भी हम बांग्‍लादेश आ रहे हैं तो हमें यह पक्‍का करना होगा कि हमें इस तरह की अंपायरिंग का सामना करना पड़ेगा और फ‍िर उसी तरह से तैयारियां करेंगे।" इस गुस्‍से को जाहिर करने के बाद ICC ने उन पर दो मैच का प्रतिबंध लगाया था।
स्‍मृति मांधना ने भी उम्‍मीद की थी अगले दौरे पर तथस्‍ट अंपायर देखने को मिलेंगे।
भारतीय टीम बांग्‍लादेश 23 अप्रैल को पहुंचेगी।
कार्यक्रम
अप्रैल 28 - पहला टी20आई (रात्रि)
अप्रैल 30 - दूसरा टी20आई (रात्रि)
मई 2 - तीसरा टी20आई (दिन)
मई 6 - चौथा टी20आई (दिन)
मई 24 - पांचवां टी20आई (रात्रि)