पर्पल कैप की दौड़ में कुलदीप यादव हुए शामिल
ऑरेंज कैप लीडरबोर्ड में रविवार के दो मैचों के बावजूद कोई बदलाव नहीं हुआ
ESPNcricinfo स्टाफ़
14-Apr-2025
कुलदीप यादव ने MI के ख़िलाफ़ दो विकेट लिए • Associated Press
IPL 2025 में रविवार के डबल हेडर के बाद ऑरेंज और पर्पल कैप लीडरबोर्ड की स्थिति।
शीर्ष तीन में कोई बदलाव नहीं हुआ है और निकोलस पूरन छह पारियों में 349 रनों के साथ अभी भी नंबर एक पर बने हुए हैं। उनके बाद गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन (329) और मिचेल मार्श(265) का नंबर आता है। इनके बाद 11 बल्लेबाज़ ऐसे हैं, जिन्होंने 200 रनों के आंकड़े को पार कर लिया है। इसमें विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव का नाम प्रमुख है।
कुलदीप यादव ने MI के ख़िलाफ़ दो विकेट लिए•Associated Press
नूर अहमद और शार्दुल ठाकुर अभी भी नंबर दो पर बने हुए हैं, जबकि नंबर तीन पर कुलदीप यादव का प्रवेश हुआ है।
रविवार को मुंबई इंडियंस के ख़िलाफ़ मैच में कुलदीप ने सिर्फ़ 5.75 की इकॉनमी से रन देते हुए दो विकेट लिए। अब उनके नाम इस सीज़न कुल 10 विकेट हो गए हैं और उन्होंने सिर्फ़ 5.60 की इकॉनमी से रन दिया है। कुलदीप के अलावा हार्दिक पंड्या, प्रसिद्ध कृष्णा, आर साई किशोर, मोहम्मद सिराज और ख़लील अहमद के नाम भी 10 विकेट हैं।
DC के ख़िलाफ़ मैच में हार्दिक एक भी विकेट नहीं ले सके और लीडरबोर्ड में आगे नहीं बढ़ पाए।