मैच (7)
IPL (2)
BAN vs ZIM (1)
Women's One-Day Cup (4)
ख़बरें

गिल के पीठ में जकड़न, SRH के ख़िलाफ़ मैच में फ़िट होने की उम्मीद

इस वजह से ही GT के कप्तान ने RR के ख़िलाफ़ मैच में फ़ील्डिंग नहीं की

Shubman Gill again started quickly, Rajasthan Royals vs Gujarat Titans, IPL 2025, Jaipur, April 28, 2025

गिल ने एक बेहतरीन अर्धशतक लगाया था  •  AFP/Getty Images

गुजरात टाइटंस (GT) के कप्तान शुभमन गिल पीठ में जकड़न के कारण राजस्थान रॉयल्स (RR) के ख़िलाफ़ मैच में फ़ील्डिंग नहीं कर पाए। हालांकि शुक्रवार को सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) के ख़िलाफ़ होने वाले मैच से पहले उनके पूरी तरह से फ़िट होने की उम्मीद है।
गिल ने इस मैच में 50 गेंदों में 84 रनों की पारी खेली थी। दूसरी पारी में गिल की जगह इशांत शर्मा इंपैक्ट प्लेयर के रूप में आए, जबकि उपकप्तान राशिद ख़ान ने कप्तानी की ज़िम्मेदारी को संभाला। GT को इस मैच में एक बड़ी हार का सामना करना पड़ा।
मैच के बाद गिल ने बताया कि GT की मेडिकल टीम ने उन्हें फ़ील्डिंग नहीं करने की सलाह दी थी। यह एक एहतियातन क़दम था ताकि वह अगले मैच के लिए पूरी तरह से फ़िट हों।
गिल ने कहा, "मुझे पीठ में थोड़ी जकड़न महसूस हुई और दो दिन बाद ही हमारा फिर मैच था। इसलिए फ़िज़ियो ने मुझे जोखिम ना लेने की सलाह दी थी।"
कल की हार के बावजूद GT की टीम नौ में से छह मैच जीतकर अंक तालिका के ऊपरी हिस्से में है और IPL 2025 के प्ले ऑफ़ में पहुंचने की प्रबल दावेदार है।
गिल ने कहा, "हमें इससे कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता कि पिछले मैच में हमें जीत मिली या हार। हम इसे एक अन्य मैच की तरह ही लेंगे और अगले मैच के लिए आगे बढ़ेंगे। हमारा अगला मैच अहमदाबाद में, जहां हमने अच्छा किया है। उम्मीद है कि हम उस लय को बरकरार रखेंगे।"