आंकड़े : रिकॉर्ड पारी में SRH के बल्लेबाज़ों ने बनाए कई बड़े रिकॉर्ड
इशान किशन के लिए यादग़ार SRH डेब्यू, आर्चर के लिए भूला देने वाला मैच
संपत बंडारुपल्ली
23-Mar-2025
Ishan Kishan ने भी मैच में बनाए कई रिकॉर्ड • BCCI
286/6 सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) के ख़िलाफ़ रविवार को 286 रन बनाए, जो कि IPL में दूसरा सबसे बड़ा टीम स्कोर है। पिछले साल SRH ने ही राजस्थान रॉयल्स (RR) के ख़िलाफ़ तीन विकेट पर 287 का स्कोर बनाया था, जो कि IPL रिकॉर्ड है।
4 SRH ने IPL में चार बार 250 के ऊपर का स्कोर बनाया है और ये सब 2024 IPL से आए हैं। SRH ऐसी पहली टीम है, जिनके पास चार या उससे अधिक 250+ के स्कोर हैं। IPL इतिहास के पांच बड़े में से चार स्कोर SRH के ही नाम है।
34 SRH की इस पारी में 34 चौके लगे, जो कि किसी भी T20 पारी में सर्वाधिक है। मिडिलसेक्स और सरी के बीच 2023 में हुए एक T20 मैच में 33 चौके लगे थे, वहीं दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) ने 2017 में गुजरात लायंस के ख़िलाफ़ एक ओवर में 31 रन बनाए थे, जो कि IPL रिकॉर्ड था।
208 SRH ने बाउंड्री की मदद से 208 रन बनाए, जो कि दूसरा सर्वाधिक है। RCB ने पुणे वॉरियर्स के ख़िलाफ़ 2013 में 263 रनों की पारी के दौरान 210 रन बाउंड्री से बनाए थे।
106* इशान किशन की नाबाद 106 रनों की पारी IPL में SRH की तरफ़ से तीसरी सबसे बड़ी पारी है। यह SRH के लिए सातवां शतक है, लेकिन वह पहले भारतीय हैं, जिन्होंने SRH के लिए शतक लगाया।
76 जोफ़्रा आर्चर ने चार ओवरों में 76 रन दिए, जो कि IPL का सबसे महंगा स्पेल है। पिछले साल GT के लिए मोहित शर्मा ने DC के ख़िलाफ़ 73 रन दिए थे।
14.1 SRH ने 200 रन पूरा करने के लिए 14.1 ओवर लिए, जो कि IPL में सबसे तेज़ 200 है।
94/1 SRH ने पावरप्ले में 94 रन बनाए, जो कि IPL में पांचवां सर्वाधिक है। इन पांच में से तीन स्कोर SRH द्वारा बनाए गए हैं।
संपत बंडारुपल्ली ESPNcricinfo में स्टैटिशियन हैं।