ज़हीर ख़ान चाहते हैं कि मयंक बिना किसी ब्रेक के लंबे समय तक खेलने के लिए फ़िट रहें
LSG के मेंटॉर ने कहा, "आप जानते हैं, इस तरह की क्षमता वाले गेंदबाज़ के लिए लंबे समय तक निरंतर खेलना बेहद अहम होता है, और मैं उसी तरफ़ ध्यान दे रहा हूं"
ESPNcricinfo स्टाफ़
04-Feb-2025
2024 में मयंक को चोटों ने काफ़ी परेशान किया था • BCCI
क्या युवा तेज़ गेंदबाज़ मयंक यादव IPL 2025 के लिए फ़िट होंगे? लखनऊ सुपर जायंट्स नेशनल क्रिकेट अकादमी में मयंक की वापसी और उनके फ़िटनेस के रोडमैप पर काम कर रही है। LSG के कोच जस्टिन लैंगर और मेंटॉर ज़हीर ख़ान मयंक की वापसी को लेकर काफ़ी उम्मीदे हैं लेकिन वह किसी भी तरह की जल्दबाज़ी नहीं करना चाहते हैं।
ज़हीर ने मंगलवार को लखनऊ में पत्रकारों से कहा, "हमने NCA के साथ उनकी रिकवरी और फ़िटनेस के रोडमैप को लेकर कुछ दिलचस्प बातचीत की है, और हम उनके साथ मिलकर काम कर रहे हैं। हमें उनकी तरफ़ से भी सहयोग की उम्मीद है, ताकि वे इस सोच को अपनाएं कि एक युवा खिलाड़ी का सही तरीके से ध्यान रखा जाए, क्योंकि वह सिर्फ़ LSG के लिए नहीं, बल्कि भारतीय क्रिकेट के लिए भी अहम है।"
मयंक के लिए 2024 चोटों से भरा साल रहा, जिसमें LSG और भारत के लिए उनकी दमदार प्रदर्शन की झलक भी देखने को मिली। उन्होंने IPL 2024 में अपने पहले तीन मैचों में से दो में प्लेयर ऑफ़ द मैच का ख़िताब जीता। उस दौरान उन्होंने 150kph से अधिक की रफ़्तार से आग उगलती गेंदबाज़ी की। लेकिन चौथे मैच में उन्हें पेट में दर्द की समस्या हुई, जिसके चलते वह पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए। इसके बाद उन्होंने NCA में रिहैब शुरू किया और उस चोट से उबर गए, लेकिन फिर NCA में गेंदबाज़ी के दौरान एक अलग चोट का शिकार हो गए।
अक्तूबर में उन्हें भारतीय टीम में भी मौक़ा मिला। तब वह बांग्लादेश के ख़िलाफ़ तीन मैचों की T20I सीरीज़ के लिए शामिल किए गए थे। उस सीरीज़ में डेब्यू के दौरान उन्होंने लगातार 145kph से अधिक की गति हासिल की। उन्होंने सीरीज़ में कुल चार विकेट लिए और भारतीय क्रिकेट जगत में उनके प्रति उत्साह बढ़ने लगा, लेकिन इसके बाद एक और चोट का शिकार हो गए। तब से उन्होंने कोई प्रतिस्पर्धी मैच नहीं खेला है, लेकिन LSG ने IPL 2025 से पहले उन्हें 11 करोड़ रुपये में रिटेन किया।
ज़हीर ने कहा कि मयंक को इस तरह की तेज़ गेंदबाज़ी के वर्कलोड के लिए शारीरिक रूप से तैयार करना, उनकी मुख्य प्राथमिकता है। उन्होंने कहा, "आप जानते हैं कि उस तरह की प्रतिभा वाले गेंदबाज़ के लिए लंबे समय तक निरंतर खेलना बेहद अहम होता है, और मैं वहीं अपनी पूरी मेहनत और ऊर्जा लगा रहा हूं। हमारा मक़सद उन्हें ऐसा बेहतरीन माहौल देना है, जिससे वह लंबे समय तक खेल सकें और बार-बार चोट की वजह से ब्रेक न लेना पड़े। मुझे लगता है कि यह बहुत ज़रूरी है, और हम इसी मानसिकता के साथ आगे बढ़ रहे हैं।
" हम चाहते हैं कि वह IPL 2025 में खेलें। वह 100% नहीं, बल्कि 150% फ़िट हों। हम उन्हें वहां तक पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।"
कोच लैंगर ने भी इसी दिशा में बात करते हुए कहा कि युवा तेज़ गेंदबाज़ों (मयंक अभी 22 साल के हैं) को अपनी शारीरिक मज़बूती विकसित करने और चोटों से उबरने में समय लगता है।
लैंगर ने कहा, "हम जानते हैं कि वह एक बेहतरीन गेंदबाज़ हैं। हमने उन्हें पिछले साल देखा भी था। उनकी गति असाधारण थी। इसलिए हमें पूरी उम्मीद है, लेकिन वह एक युवा तेज़ गेंदबाज़ हैं। इससे कोई फ़र्क नहीं पड़ता कि आप किस देश से आते हैं। इतनी तेज़ गेंदबाज़ी करना बेहद कठिन काम है। युवा शरीर के लिए इसे संभालना और विकसित करना समय लेता है। इसलिए हम सकारात्मक हैं, लेकिन आगे चीज़ें कैसे बढ़ती हैं, यह देखने के लिए हमें इंतज़ार करना होगा।"
LSG को IPL 2025 में ऋषभ पंत टीम की कमान संभालेंगे। वह IPL नीलामी के इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे और उन्हें 27 करोड़ रुपये में ख़रीदा गया था। ज़हीर और लैंगर दोनों ने उनकी प्रतिभा को लेकर उत्साह ज़ाहिर किया।
ज़हीर ने कहा, "मुझे इसमें कोई शक़ नहीं कि वह किस स्तर के खिलाड़ी हैं। मुझे उम्मीद है कि जब वह कप्तानी करेंगे, तब भी अपनी स्वाभाविक शैली में खेलेंगे। हम यही मानसिकता टीम में भी डालना चाहते हैं। जब हमने उन्हें कप्तान के रूप में देखा, तो हम यह भी देख रहे थे कि LSG किस अंदाज़ में क्रिकेट खेले। हम चाहते हैं कि LSG उसी तरह क्रिकेट खेले, जैसा ऋषभ पंत खेलते हैं।"
लैंगर ने कहा, "मुझे लगता है कि T20 क्रिकेट में सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति कप्तान होता है। अगर मैं एक टीम चुन रहा हूं, तो मेरा पहला चुनाव कप्तान होगा। इसलिए हमें ऋषभ के टीम में होने से बहुत ख़ुशी है। उनके पास एक अलग तरह की स्वतंत्रता, प्रतिभा और अंदाज़ है, जिससे वह कप्तान और खिलाड़ी दोनों रूप में बड़ा प्रभाव डाल सकते हैं।"