मैच (13)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
IPL (3)
विश्व कप लीग 2 (1)
HKG T20 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
ख़बरें

पोप को कंधा मारने के आरोप में बुमराह को एक डिमेरिट अंक

बुमराह ने इस सज़ा को स्वीकार कर लिया है

Jasprit Bumrah was handed a demerit point after "inappropriate physical contact" with Ollie Pope, India vs England, 1st Test, Hyderabad, 4th day, January 28, 2024

बुमराह ने दूसरी पारी में बेहतरीन गेंदबाज़ी की थी  •  AFP/Getty Images

भारतीय तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह को इंग्लैंड के बल्लेबाज़ ऑली पोप को जान बूझकर कंधा मारने के लिए ICC ने एक डिमेरिट अंक दिए हैं।
ऐसा हैदराबाद टेस्ट के इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान 81वें ओवर में हुआ। पोप ऑफ़ साइड में खेले गए एक शॉट पर रन लेना चाहते थे और आरोप लगाया गया कि बुमराह जान बूझकर रास्ते में खड़े हो गए, जिसके कारण यह टक्कर हुआ। पोप ने तुरंत ही इस घटना की शिक़ायत मैदानी अंपायर से की थी।
ICC के खिलाड़ी आचार संहिता के धारा 2.12 के अनुसार किसी भी खिलाड़ी, सपोर्ट स्टाफ़, अंपायर, मैच रेफ़री या फिर किसी दर्शक से भी अनुचित रोप्प से शारीरिक संपर्क करना दंडनीय अपराध है।
यह पिछले 24 महीने में बुमराह की पहली ग़लती है और उन्होंने इस ग़लती को स्वीकार भी कर लिया है, इसलिए इसकी कोई सुनवाई नहीं होगी। मैच रेफ़री रिची रिचर्डसन ने उन्हें एक डिमेरिट अंक की सज़ा सुनाई है।
बुमराह ने इस मैच की दूसरी पारी में चार विकेट झटके थे।