मैच (9)
IPL (2)
विश्व कप लीग 2 (1)
Women's One-Day Cup (4)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
BAN-A vs NZ-A (1)
ख़बरें

जय शाह ने MCC के सलाहकार परिषद की सदस्यता ग्रहण की

यह सलाहकार परिषद, पुराने विश्व क्रिकेट कमेटी की जगह लेगा

Jay Shah, BCCI's former secretary and current ICC chair, pictured after India's victory in the Men's T20 World Cup, South Africa vs India, Barbados, June 29, 2024

जय शाह ने MCC के सलाहकार परिषद की सदस्यता ग्रहण की  •  Getty Images

ICC अध्यक्ष और BCCI के पूर्व सचिव जय शाह ने मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (MCC) के नए सलाहकार परिषद की सदस्यता ग्रहण की है। यह सलाहकार परिषद, पुराने विश्व क्रिकेट कमेटी की जगह लेगा।
पिछले साल जब MCC ने विश्व क्रिकेट कनेक्ट्स फ़ोरम का उद्घाटन किया था, तब शाह उसमें शामिल नहीं हुए थे। इस आयोजन में 100 से अधिक प्रमुख चेहरों ने हिस्सा लिया था और क्रिकेट के विकास की बात की थी।
हालांकि अब शाह, पूर्व MCC अध्यक्ष कुमार संगाकारा की अगुवाई वाले 13 सदस्यीय क्रिकेट कनेक्ट्स सलाहकार परिषद के संस्थापक सदस्य हैं।
MCC ने इस दौरान यह भी घोषणा की है कि दूसरा विश्व क्रिकेट कनेक्ट्स फ़ोरम 7 और 8 जून को लॉर्ड्स में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फ़ाइनल से पहले ठीक पहले आयोजित होगा।
MCC प्रमुख मार्क निकोलस ने कहा, "क्रिकेट के कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा करने हेतु क्रिकेट के कुछ सबसे प्रभावी चेहरों का स्वागत करने के लिए हम तैयार हैं।"
यह नया सलाहकार परिषद 2006 की गर्मियों में गठित विश्व क्रिकेट कमेटी की जगह लेगा। इस परिषद के अन्य संस्थापक सदस्यों में सौरव गांगुली, ग्रेम स्मिथ, ऐंड्रयू स्ट्राउस, हेदर नाईट और जियो स्टार के CEO (खेल) संजोग गुप्ता का भी नाम है।
निकोलस ने कहा, "विश्व क्रिकेट कनेक्ट्स सलाहकार परिषद का गठन एक महत्वपूर्ण क़दम है। हमने इस परिषद में दुनिया के अलग-अलग हिस्सों के कुछ बेहतरीन क्रिकेटिंग दिमाग़ों को शामिल किया है। मैं क्रिकेट की बेहतरी के लिए गठित इस अनुभवी समूह के साथ काम करने के लिए उत्साहित हूं।"
विश्व क्रिकेट कमेटी एक स्वतंत्र और मज़बूत संस्था थी, जिनके पास औपचारिक रूप से तो कोई शक्ति नहीं थी लेकिन उनके सुझावों को अक्सर ICC मानता था। विश्व क्रिकेट कमेटी के सुझाव पर ही DRS, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप, दिन-रात्रि पिंक बॉल टेस्ट मैच और स्लो ओवर रेट टाइमआउट जैसी अवधारणाएं अस्तित्व में आईं।
नई गठित सलाहकार परिषद के सदस्य साल भर मिलते रहेंगे और इनकी एक वार्षिक बैठक भी होगी, जहां पर वे क्रिकेट की बेहतरी पर चर्चा करेंगे।
विश्व क्रिकेट कनेक्ट्स सलाहकार परिषद के सदस्य : कुमार संगाकारा (अध्यक्ष), अनुराग दहिया (ICC के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी), क्रिस डेहरिंग (क्रिकेट वेस्टइंडीज़ CEO), सौरव गांगुली, संजोग गुप्ता (जियो स्टार CEO - खेल), मेल जोंस, हेदर नाईट, ट्रडी लिंडब्लेड (क्रिकेट स्कॉटलैंड CEO), हीथ मिल्स (विश्व क्रिकेटर एसोसिएशन के अध्यक्ष), इम्तियाज़ पटेल (सुपरस्पोर्ट के पूर्व अध्यक्ष), जय शाह, ग्रेम स्मिथ, ऐंड्रयू स्ट्राउस।