ईरानी कप के लिए मुंबई की टीम में शार्दुल की वापसी, अय्यर और शॉ भी टीम में
सरफ़राज़ ख़ान अगर बांग्लादेश के ख़िलाफ़ दूसरा टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे तो वह भी मुंबई की टीम में होंगे
ESPNcricinfo स्टाफ़
24-Sep-2024
यह शार्दुल का वापसी मैच होगा • PTI
ईरानी कप के लिए तेज़ गेंदबाज़ी ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर की मुंबई टीम में वापसी हुई है, वहीं श्रेयर अय्यर और पृथ्वी शॉ को भी टीम में जगह मिली है।
जहां शार्दुल जून में हुए पैरों की सर्ज़री के बाद पूरी तरह फ़िट हैं, वहीं पृथ्वी शॉ लेस्टरशायर की तरफ़ से काउंटी क्रिकेट खेलकर आ रहे हैं। दलीप ट्रॉफ़ी में इंडिया डी की तरफ़ से दो अर्धशतक लगाने वाले श्रेयस अय्यर को भी टीम में जगह मिली है। वह टेस्ट क्रिकेट में वापसी की संभावना खंगाल रहे हैं।
मुंबई की 15 सदस्यीय टीम की कमान अनुभवी अजिंक्य रहाणे संभालेंगे। टीम में स्पिन विभाग की ज़िम्मेदारी शम्स मुलानी और तनुष कोटियान के हाथों में होगी। मुलानी ने दलीप ट्रॉफ़ी फ़ाइनल मुक़ाबले में क़माल का प्रदर्शन किया था।
बल्लेबाज़ी में रहाणे, अय्यर और शॉ के अलावा सिद्धेश लाड, मुशीर ख़ान, आयुष महात्रे जैसे नाम भी हैं। तेज़ गेंदबाज़ी की कमान मोहित अवस्थी और मोहम्मद जुनैद ख़ान के हाथों में होगी।
वहीं अगर सरफ़राज़ ख़ान, सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे को भारतीय टीम से रिलीज़ किया जाता है तभी ये तीनों टीम से जुड़ेंगे। जहां सरफ़राज़ भारतीय टेस्ट टीम, वहीं सूर्यकुमार और दुबे भारतीय T20 टीम के साथ हैं।
मुंबई की टीम : अजिंक्य रहाणे (कप्तान), पृथ्वी शॉ, आयुष महात्रे, मुशीर ख़ान, श्रेयस अय्यर, सिद्धेश लाड, सूर्यांश शेडगे, हार्दिक तामारे (विकेटकीपर), सिद्धांत अद्धातराव (विकेटकीपर), शम्स मुलानी, तनुष कौटियान, हिमांशु सिंह, शार्दुल ठाकुर, मोहित अवस्थी, मोहम्मद जुनैद ख़ान, रॉयस्टन डियास