PCB प्रमुख को भरोसा- भारत चैंपियंस ट्रॉफ़ी के लिए पाकिस्तान जाएगा
मोहसिन नक़वी ने कहा कि भारत समेत किसी भी देश ने पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफ़ी के लिए आने से मना नहीं किया है
PTI
07-Oct-2024
क्या पाकिस्तानी फ़ैन्स आख़िरकार अपने घर में भारत-पाकिस्तान का मुक़ाबला देखेंगे? • Associated Press
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष मोहसिन नक़वी को पूरा भरोसा है कि भारत चेंपियंस ट्रॉफ़ी 2025 के लिए पाकिस्तान का दौरा करेगा।
चैंपियंस ट्रॉफ़ी अगले साल फ़रवरी की 19 तारीख़ से पाकिस्तान में प्रस्तावित है, फ़ाइनल मुक़ाबला 9 मार्च को होगा। चैंपियंस ट्रॉफ़ी के मुक़ाबले पाकिस्तान के तीन शहरों में खेले जाएंगे - लाहौर, कराची और रावलपिंडी। दोनों देशों के बीच जारी राजनैतिक मतभेदों की वजह से भारतीय क्रिकेट टीम ने 2008 के बाद से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है।
हालांकि, नक़वी को पूरी उम्मीद है कि इस बार भारत दौरा भी करेगा और चैंपियंस ट्रॉफ़ी तयशुदा कार्यक्रम के मुताबिक़ ही खेली जाएगी। उन्होंने ये भी कहा कि ICC प्रतियोगिता को देखते हुए स्टेडियम को काफ़ी शानदार बनाया जा रहा है।
"भारतीय टीम को आना चाहिए। मुझे नहीं लगता कि वे दौरा रद्द या स्थगित करेंगे और मुझे पूरा भरोसा है कि भारत के साथ-साथ हम सभी देशों की मेज़बानी करने जा रहे हैं। स्टेडियम भी समय पर मैच की मेज़बानी के लिए तैयार हो जाएंगे, और अगर कुछ काम बचा रह गया तो उसे प्रतियोगिता के बाद पूरा कराया जाएगा। दूसरे अल्फ़ाज़ों में आप ये कह सकते हैं कि सभी के सभी स्टेडियम चैंपियंस ट्रॉफ़ी में बिल्कुल नए रहेंगे।"मोहसिन नक़वी, PCB प्रमुख
हालांकि इससे पहले BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा था कि चैंपियंस ट्रॉफ़ी के लिए पाकिस्तान जाने या ना जाने का निर्णय सरकार लेगी क्योंकि यह प्रक्रिया का हिस्सा है। उन्होंने कहा था, "यह हमारी नीति है कि किसी भी विदेशी दौरे पर जाने से जाने पहले हम सरकार की अनुमति लेते हैं। अब यह सरकार को निर्णय लेना है कि टीम वहां जाए या नहीं। हम बस उस निर्णय का पालन करते हैं।"
नक़वी से ये भी पूछा गया कि क्या उनकी मुलाक़ात भारतीय विदेश मंत्री, एस जयशंकर से होगी या नहीं, जो इस महीने की 15 और 16 तारीख़ को पाकिस्तान में ही रहेंगे। उन्हें शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के शासनाध्यक्षों की परिषद (CHG) के सम्मेलन के लिए पाकिस्तान का दौरा करना है। लेकिन नक़वी ने ख़ूबसूरती से इसे टाल दिया, "जी वह आ रहे हैं, लेकिन अभी उनके साथ मुलाक़ात के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।"
उनसे बाबर आज़म के कप्तानी से इस्तीफ़े के बारे में भी पूछा गया कि उनकी जगह कौन लेगा। उन्होंने कहा, "चयन समिति से मेरी बात हुई है और मैंने उनसे कहा है कि अपना समय लें और एक पूर्णकालिक कप्तान को चुनें। क्योंकि एक कप्तान की भूमिका बहुत अहम होती है।"
नक़वी ने यह भी कहा कि उन्होंने चयन समिति से इस मुद्दे पर भी बात की है कि क्या ये सही समय है कि युवाओं को दल में शामिल किया जाए। "लेकिन उन्होंने कहा कि वे अभी के वर्तमान खिलाड़ियों के साथ संतुष्ट हैं, लिहाज़ा मैंने भी उन्हें कहा कि - ठीक है आप जैसा बेहतर समझें।"