मैच (16)
IPL (2)
ENG v ZIM (1)
IRE vs WI (1)
BAN-A vs NZ-A (1)
County DIV1 (5)
County DIV2 (4)
विश्व कप लीग 2 (1)
ENG-W vs WI-W (1)
ख़बरें

रेणुका सिंह की वापसी, सैका इशाक़ और श्रेयांका पाटिल को पहली बार भारतीय टीम से बुलावा

सतीश शुभा और हरलीन देओल को टेस्ट टीम में जगह

Renuka Singh struck twice in her first seven balls, England vs India, Women's T20 World Cup, Gqeberha, February 18, 2023

टेस्ट डेब्यू के लिए तैयार हैं रेणुका  •  AFP/Getty Images

चोट के कारण बाहर चल रहीं तेज़ गेंदबाज़ रेणुका सिंह की भारतीय टीम में वापसी हुई है, वहीं श्रेयांका पाटिल, सैका इशाक़ और सतीश शुभा को पहली बार बुलावा आया है। श्रेयांका को टी20 तो 24 वर्षीय कर्नाटका की बल्लेबाज़ शुभा को भारतीय टेस्ट टीम से बुलावा आया है, वहीं इशाक़ दोनों टीमों में हैं।
भारत को इंग्लैंड के ख़िलाफ़ टी20 और टेस्ट सीरीज़ खेलने के बाद ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ भी एक टेस्ट खेलना है। इन दो टेस्ट मैचों के दौरान रेणुका, इशाक के साथ-साथ जेमिमाह रॉड्रिग्स भी टेस्ट डेब्यू कर सकती हैं। यह 2014 के बाद भारतीय ज़मीन पर पहला महिला टेस्ट होगा। यह मिताली राज और झूलन गोस्वामी के संन्यास लेने के बाद भी भारत के लिए पहला टेस्ट है और हरमनप्रीत कौर पहली बार टेस्ट टीम की अगुवाई करेंगी।
श्रेयांका डब्ल्यूपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से जुड़ी थीं। वह सीपीएल में खेलने वाली पहली भारतीय महिला थीं और उन्होंने टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लिए। फ़िलहाल वह इंग्लैंड ए के ख़िलाफ़ इंडिया ए के लिए टी20 सीरीज़ खेल रही हैं।
बाएं हाथ की स्पिनर इशाक़ डब्ल्यूपीएल में मुंबई इंडियंस का हिस्सा थीं और 15 विकेट लेकर वह टूर्नामेंट की दूसरी सबसे सफल गेंदबाज़ बनीं। इशाक़ और श्रेयांका के टी20 टीम में आने से राजेश्वरी गायकवाड़ और देविका वैद्य की जगह नहीं बन पाई है। अंडर-19 विश्व कप का हिस्सा रहीं बाएं हाथ की स्पिनर मन्नत कश्यप को भी टी20 टीम में जगह मिली है, वहीं कनिका आहूजा को टी20 टीम में बरकरार रखा गया है।
टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज़ यास्तिका भाटिया की वापसी हुई है, जो ऋचा घोष के साथ टेस्ट और टी20 दोनों टीमों में विकेटकीपिंग विकल्प हैं।
टेस्ट मैचों में अनुभवी शिखा पांडे को जगह नहीं मिली है तो रेणुका ही चार सदस्यीय तेज़ गेंदबाज़ी आक्रमण की अगुवाई करेंगी। उनके साथ तितास साधु, मेघना सिंह और ऑलराउंडर पूजा वस्त्रकर को टीम में जगह मिली है। स्नेह राणा टेस्ट टीम में वापसी करती हुई नज़र आएंगी।
यह प्रमुख कोच अमोल मज़ूमदार का पहला कोचिंग असाइनमेंट भी होगा।
इंग्लैंड के ख़िलाफ़ टी20 सीरीज़ के लिए भारतीय टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मांधना (उपकप्तान), जेमिमाह रॉड्रिग्स, शेफ़ाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, श्रेयांका पाटिल, मन्नत कश्यप, सैका इशाक़, रेणुका सिंह, तितास साधु, पूजा वस्त्रकर, कनिका आहूजा, मिन्नू मणि
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ टेस्ट टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मांधना (उपकप्तान), जेमिमाह रॉड्रिग्स, शेफ़ाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, शुभा सतीश, हरलीन देओल, सैका इशाक़, रेणुका सिंह, तितास साधु, पूजा वस्त्रकर, मेघना सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़

शशांक किशोर ESPNcricinfo में सीनियर सब एडिटर हैं