कर्नाटक ने तमिलनाडु को किया बाहर, बड़ौदा पर बड़ी जीत से सौराष्ट्र की उम्मीदें ज़िंदा
धीर और रमनदीप ने पंजाब की उम्मीदों को रखा बरकरार, सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफ़ी का लेखा-जोखा
ESPNcricinfo स्टाफ़
02-Dec-2024
सौराष्ट्र के ख़िलाफ़ मैच में बड़ौदा ने हार्दिक पंड्या को रेस्ट दिया • MPCA
सौराष्ट्र की उम्मीदें ज़िंदा
सौराष्ट्र ने बड़ौदा के ख़िलाफ़ मैच में 266/6 रन बनाए, जो कि सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफ़ी (SMAT) के इतिहास में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। उन्होंने इस मैच में 78 रनों की जीत हासिल की। पांच मैचों में चार जीत और 16 अंकों के साथ अब वे अपने ग्रुप की अंक तालिका में दूसरे स्थान पर आ गए हैं।
संबंधित
अर्शदीप ने मैच में झटके नौ विकेट, फिर से नहीं चला सूर्यकुमार का बल्ला
तिलक वर्मा ने लगाया रिकॉर्ड लगातार तीसरा T20 शतक
गुजरात के उर्विल पटेल ने बनाया सबसे तेज़ T20 शतक का भारतीय रिकॉर्ड
पंत का रिकॉर्ड तोड़ने के बाद बड़े मौके के इंतज़ार में उर्विल पटेल
सूर्यकुमार बचे हुए सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफ़ी और विजय हज़ारे ट्रॉफ़ी में खेलेंगे
कर्नाटक ने तमिलनाडु को बाहर किया
तेज़ गेंदबाज़ वासुकी कौशिक ने इंदौर की सुबह की नमी का पूरा प्रयोग किया और तमिलनाडु की बल्लेबाज़ी क्रम को उखाड़ फेंक दिया। एक समय सात रन पर चार विकेट खोकर संघर्ष कर रही कर्नाटक की टीम सिर्फ़ 11.3 ओवरों में 90 रन बनाए, जिसमें मनीष पांडे के 42 रन शामिल थे।
यह मैच वर्चुअल नॉकआउट की तरह था और हार के बाद तमिलनाडु की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई।
धीर, रमनदीप की मदद से पंजाब की उम्मीदें ज़िंदा
पंजाब ने हैदराबाद को सात रनों से हराकर नॉकआउट की उम्मीदों को ज़िंदा रखा है। इस जीत में नमन धीर और रमनदीप सिंह ने अहम भूमिका निभाई।
रमनदीप सिंह (फ़ाइल फ़ोटो)•AFP/Getty Images
अनमोलप्रीत सिंह के 60 और रमनदीप के 11 गेंदों में 39 रनों की मदद से पंजाब ने पहले 196/6 का स्कोर खड़ा किया और फिर धीर के पहले T20 पंजे की मदद से हैदराबाद की टीम सिर्फ़ 189 रनों पर ऑलआउट हो गई। अच्छे फ़ॉर्म में चल रहे हैदराबाद के कप्तान तिलक वर्मा सिर्फ़ नौ रन ही बना पाए।
17 ओवरों में हैदराबाद का स्कोर आठ विकेट पर सिर्फ़ 141 रन था। लेकिन बाएं हाथ के स्पिनर चामा मिलिंद ने 22 गेंदों में 55 रन की पारी खेल मैच को रोमांचक बना दिया।
आंध्रा की जीत में भरत, भुई का योगदान
लगातार चार जीत के बाद आंध्रा की टीम नॉकआउट में पहुंचने की प्रबल दावेदार है। हालांकि उनके अगले मैच केरला और मुंबई के ख़िलाफ़ हैं, जो ख़ुद नॉकआउट में पहुंचने के दावेदार हैं।
ओपनिंग के लिए आते हुए केएस भरत और रिकी भुई ने आंध्रा को सर्विसेज के ख़िलाफ़ एक बेहतरीन शुरुआत दी और टीम ने 222 पर 8 का स्कोर बनाया। भरत ने 39 गेंदों में 63, जबकि भुई ने 35 गेंदों में 84 रन बनाए।
सर्विसेज की तरफ़ से भी कप्तान मोहित अहलावत ने 74 रनों की बेहतरीन पारी खेली, लेकिन चिपुरापल्ली स्टीफ़ेन के तीन विकेट की मदद से आंध्रा ने उन्हें सिर्फ़ 199 पर रोक दिया।