मैच (13)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
QUAD T20 Series (MAL) (2)
PSL (1)
ख़बरें

एशिया कप : श्रीलंकाई दल में बिनुरा फ़र्नांडो और प्रमोद मदुशन की वापसी

कुसल परेरा भी दो साल बाद वनडे टीम में दिखेंगे

Binura Fernando removed Jonny Bairstow, England vs Sri Lanka, 1st ODI, Chester-le-Street, June 29, 2021

बिनुरा फ़र्नांडो की वापसी हुई है  •  AFP/Getty Images

श्रीलंका ने एशिया कप शुरू होने से ठीक एक दिन पहले एशिया कप दल की घोषणा की। टीम में तेज़ गेंदबाज़ों बिनुरा फ़र्नांडो और प्रमोद मदुशन की वापसी हुई है, वहीं लेग स्पिन ऑलराउंडर दुशन हेमंता भी टीम में आए हैं।
कुसल परेरा भी दो साल बाद टीम में आए हैं। उन्हें पिछले सप्ताह ही कोरोना हुआ था, लेकिन अब वह इससे उबर रहे हैं। पूरी तरह से ठीक होने के बाद ही वह टीम में शामिल होंगे।
चोट की वजह से श्रीलंका के प्रमुख तेज़ गेंदबाज़ दुश्मंता चमीरा, दिलशान मदुशंका और लाहिरू कुमारा टीम में जगह नहीं बना पाए हैं। वहीं उनके प्रमुख स्पिन ऑलराउंडर वनिंदु हसरंगा भी फ़िलहाल चोटिल हैं।

ऐंड्रयू फ़ि़डेल फ़र्नांडो ESPNcricinfo के श्रीलंका संवाददाता हैं @afidelf