मैच (8)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
County DIV1 (4)
County DIV2 (2)
ख़बरें

जमैका ने 'सीमित संसाधनों' के चलते 2024 टी20 विश्व कप की मेज़बानी से मना किया

खेल मंत्री ने बताया कि सरकार अगले पांच सालों में ज़मीनी स्तर के क्रिकेट पर 5.4 करोड़ रुपयों का निवेश करेगी

Sabina Park general view

जमैका का ऐतिहासिक सबाइना पार्क स्टेडियम  •  Getty Images

जमैका के सरकार के अनुसार उन्होंने 2024 टी20 विश्व कप के आयोजन से जुड़े वित्तीय संभावनाओं को परखने के बाद, अपनी देश के "सीमित संसाधनों" को ध्यान में रखते हुए इस टूर्नामेंट में किसी मैच की मेज़बानी करने से मना कर दिया था।

देश की खेल मंत्री ओलिविया ग्रैन्ज ने 'जमैका ऑब्ज़र्वर' को बताया, "हमने चंद मैचों की मेज़बानी जमैका में करवाने के लिए लगभग पांच लाख डॉलर्स (लगभग 2.68 करोड़ रुपये) की लागत को रखा और फिर परखा कि हम उसे कहां से लाते। हमने हितधारकों के साथ क़ीमत के हिसाब से फ़ायदों का आकलन भी किया। इसमें हमें आर्थिक, सामाजिक और विकास से जुड़े प्रभावों को ध्यान में रखना पड़ा। यह भी समझना ज़रूरी था कि मौजूद पर्यटन से मिल रही आय पर कितनी वृद्धि देखने को मिलती।

"इस प्रक्रिया में हमने सब कुछ देखा, जिसमें मेज़बानी ना करने के निर्णय को भी हमने ध्यान में रखते हुए आंकड़ें देखें।"
पिछले हफ़्ते वेस्टइंडीज़ और अमरीका द्वारा सह-मेज़बानी के अंतर्गत खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट के वेन्यू की घोषणा की गई थी। स्थानीय सरकारों की सहमति के साथ ही वेन्यू को फ़ाइनल किया गया था।

कैरिबियाई देशों में केवल जमैका, ग्रेनाडा और सेंट किट्स एंड नीविस ने मेज़बानी करने की कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। आख़िरकार सात देश - ऐंटीगा, बारबाडोस, डॉमिनिका, गयाना, सेंट लूसिया, सेंट विंसेंट एंड ग्रेनडाइंस और त्रिनिदाद एंड टोबेगो ने विश्व कप में मैचों की मेज़बानी करने का फ़ैसला किया।

ग्रैन्ज ने बताया कि आख़िरकार यह निर्णय लिया गया है कि ज़मीनी स्तर के क्रिकेट पर 10 करोड़ जमैका डॉलर्स (क़रीब 5.4 करोड़ रुपयों) की राशि अगले पांच साल तक वेस्टइंडीज़ क्रिकेट की बेहतरी में लगाए जाएंगे।

ग्रैन्ज ने कहा, "यह आसान निर्णय नहीं था और मैं समर्थकों की मायूसी को समझ सकती हूं। लेकिन मैं केवल अपनी दिल की बात नहीं सुन सकती थी। एक ज़िम्मेदार मंत्री के तौर पर मुझे तात्कालिक सुख के बजाय धारणीय विकास के बारे में सोचना पड़ा।

"हम जमैका को पूरे खेल के ढांचे में बदलाव देखना चाहते हैं और क्रिकेट भी इसका हिस्सा होगा। हम भविष्य में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को जमैका में लौटाने के लिए सबके साथ बातचीत करते रहेंगे।"

अगला टी20 विश्व कप 4 से 30 जून के बीच खेला जाएगा और इसमें कुल 20 टीमें भाग लेंगीं। 55 मैच कुल 10 वेन्यू में खेले जाएंगे। वेस्टइंडीज़ की मेज़बानी के तहत यह 14 साल में पहला, कुल तीसरा पुरुष विश्व कप होगा। इससे पहले 2007 का वनडे विश्व कप और 2010 टी20 विश्व कप वहां खेले गए थे।